प्रेम लीला – Prem Leela Lyrics in Hindi
“प्रेम लीला” 2015 की प्रसिद्ध फ़िल्म प्रेम रतन धन पायो का गाना है। इसे सुरों से सजाया है विनीत सिंह और अमन त्रिखा ने व संगीतबद्ध किया है हिमेश रेशमिया ने। इर्शाद कामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश और स्वरा भास्कर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें प्रेम लीला के बोल हिंदी में (Prem Leela lyrics in Hindi)–
“प्रेम लीला” लिरिक्स
होने दे आज हल्ला
देखे गली मोहल्ला
चाहत के माथे चन्दन का टिका
है राम-सीता इसमें
शर्म-ओ-हया की रस्में
जिनमें मोहब्बतों का तरीका
सीखेगी छोरी और सीखेगा छबीला
राम-सिया की देखो निराली
प्रेम लीला, प्रेम लीला…
लंकापति बावरे, तांका-झांकी क्यों करे
अपने कुटील भाव तू, जानकी से रख परे
ना दे ये करम कर तू, कुछ लाज शरम कर तू
रावण तू कर यहाँ से रवानी
गुस्से में काहे को होता लाल पीला
राम-सिया की ये है निराली
प्रेम लीला, प्रेम लीला…
जैसे राधा श्याम से, सीता मिलीं राम से
सबको अपना प्यार यूँ मिल जाए आराम से
सुन छोटू और पप्पू, राजू, गोपाल, गप्पू
तुमको भी मिले सपनों की रानी
मीना हो, रज्जो हो या हो वो शीला
हे देखो रे देखो रे देखो रे देखो रे
प्रेम लीला, प्रेम लीला…
प्रेम रतन धन पायो से जुड़े तथ्य
फिल्म | प्रेम रतन धन पायो |
वर्ष | 2015 |
गायक / गायिका | विनीत सिंह, अमन त्रिखा |
संगीतकार | हिमेश रेशमिया |
गीतकार | इर्शाद कामिल |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान खान, सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, स्वरा भास्कर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Prem Leela रोमन में-
Prem Leela Lyrics in Hindi
hone de āja hallā
dekhe galī mohallā
cāhata ke māthe candana kā ṭikā
hai rāma-sītā isameṃ
śarma-o-hayā kī rasmeṃ
jinameṃ mohabbatoṃ kā tarīkā
sīkhegī chorī aura sīkhegā chabīlā
rāma-siyā kī dekho nirālī
prema līlā, prema līlā…
laṃkāpati bāvare, tāṃkā-jhāṃkī kyoṃ kare
apane kuṭīla bhāva tū, jānakī se rakha pare
nā de ye karama kara tū, kucha lāja śarama kara tū
rāvaṇa tū kara yahā~ se ravānī
gusse meṃ kāhe ko hotā lāla pīlā
rāma-siyā kī ye hai nirālī
prema līlā, prema līlā…
jaise rādhā śyāma se, sītā milīṃ rāma se
sabako apanā pyāra yū~ mila jāe ārāma se
suna choṭū aura pappū, rājū, gopāla, gappū
tumako bhī mile sapanoṃ kī rānī
mīnā ho, rajjo ho yā ho vo śīlā
he dekho re dekho re dekho re dekho re
prema līlā, prema līlā…
Facts about the Song
Film | Prem Ratan Dhan Payo |
Year | 2015 |
Singer | Vineet Singh, Aman Trikha |
Music | Himesh Reshamaiyya |
Lyrics | Irshad Kamil |
Actors | Salman Khan, Sonam Kapoor, Neil Nitin Mukesh, Swara Bhaskar |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को