धर्म

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी – Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhawani Lyrics

पढ़ें “बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी”

दरबार तेरा दरबारों में,
एक ख़ास एहमियत रखता है।
उसको वैसा मिल जाता है,
जो जैसी नियत रखता है॥

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी।
भक्तों की लगी है कतार भवानी॥

ऊँचे पर्बत भवन निराला।
आ के शीश निवावे संसार, भवानी॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

जगमग जगमग ज्योत जगे है।
तेरे चरणों में गंगा की धार, भवानी॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी॥

लाल चुनरिया लाल लाल चूड़ा।
गले लाल फूलों के सोहे हार, भवानी॥
प्यारा सजा है द्वार, भवानी॥

सावन महीना मैया झूला झूले।
देखो रूप कंजको का धार भवानी॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

पल में भरती झोली खाली।
तेरे खुले दया के भण्डार, भवानी॥
तेरे भक्तों की लगी है कतार, भवानी॥

लक्खा को है तेरा सहारा माँ।
करदे अपने सरल का बेडा पार, भवानी॥
प्यारा सजा है द्वार भवानी॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर “बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी” भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Pyara Saja Hai Tera Dwar Bhavani Lyrics

darabāra terā darabāroṃ meṃ,
eka kha़āsa ehamiyata rakhatā hai।
usako vaisā mila jātā hai,
jo jaisī niyata rakhatā hai॥

baḍa़ā pyārā sajā hai terā dvāra bhavānī।
bhaktoṃ kī lagī hai katāra bhavānī॥

ū~ce parbata bhavana nirālā।
ā ke śīśa nivāve saṃsāra, bhavānī॥
pyārā sajā hai dvāra bhavānī॥

jagamaga jagamaga jyota jage hai।
tere caraṇoṃ meṃ gaṃgā kī dhāra, bhavānī॥
tere bhaktoṃ kī lagī hai katāra, bhavānī॥

lāla cunariyā lāla lāla cūḍa़ā।
gale lāla phūloṃ ke sohe hāra, bhavānī॥
pyārā sajā hai dvāra, bhavānī॥

sāvana mahīnā maiyā jhūlā jhūle।
dekho rūpa kaṃjako kā dhāra bhavānī॥
pyārā sajā hai dvāra bhavānī॥

pala meṃ bharatī jholī khālī।
tere khule dayā ke bhaṇḍāra, bhavānī॥
tere bhaktoṃ kī lagī hai katāra, bhavānī॥

lakkhā ko hai terā sahārā mā~।
karade apane sarala kā beḍā pāra, bhavānī॥
pyārā sajā hai dvāra bhavānī॥

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरजय अम्बे गौरीपरशुराम कृतं दुर्गा स्तोत्रनवदुर्गाजय अम्बे गौरीदुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीचामुंडा देवी चालीसामहाकली चालीसाकाली चालीसामाँ कालीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटी ● ● मैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गगन में होती है

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!