धर्म

सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे माँ – Sawali Tumhe Dhoondh Lyrics – Narendra Chanchal

छुपो लाख चाहे पर्वतो पे जाके,
बैठो गुफा में समाधियां लगा के,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे माँ,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे मां।

हो भवन रूप बेशक बना के,
चाहे ज्योत बनो ज्वालामुखी जा के,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे माँ,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे मां।

वैष्णो के रूप में सजा लो चाहे दामन,
चाहे चिंतपूर्णी रख लेना डेरा लगा के,
शीतला भी तेरी ज्योत कर देती नूर है,
मनसा देवी नाम तेरा बड़ा मशहूर है,
हो चाहे खुश हो लो गौरी कहला के,
चाहे आओ नाम उमा ही तरा के,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे माँ,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे मां।

कला रूप होके चाहे शारदे तू बन माँ,
चाहे तू सजा ले नैना देवी का भवन माँ,
कालका चमुंडा सब तेरे दरबार है,
बगलामुखी करनी माँ तेरे अवतार है,
चाहे रूप माँ कामाख्या का बना के,
चाहे खप्पर आजा तू सजा के,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे माँ,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे मां।

नगरकोटी कांगड़ा में करो चाहे वास माँ,
कहते है शाकम्बरी में तेरा प्रकाश माँ,
कही लोक माया तू कही विंध्यवासिनी,
नंदा देवी तारा तू माँ तू ही मुंडमालिनी,
चाहे दुर्गा हो या दुर्गम मिटा के,
चाहे लुप्त होजा पिंडी में समा के,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे माँ,
सवाली तुम्हे ढूंढ लेंगे मां।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता भजन रोमन में–

Read Sawali Tumhe Dhoondh Lyrics

chupo lākha cāhe parvato pe jāke,
baiṭho guphā meṃ samādhiyāṃ lagā ke,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge mā~,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge māṃ।

ho bhavana rūpa beśaka banā ke,
cāhe jyota bano jvālāmukhī jā ke,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge mā~,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge māṃ।

vaiṣṇo ke rūpa meṃ sajā lo cāhe dāmana,
cāhe ciṃtapūrṇī rakha lenā ḍerā lagā ke,
śītalā bhī terī jyota kara detī nūra hai,
manasā devī nāma terā baḍa़ā maśahūra hai,
ho cāhe khuśa ho lo gaurī kahalā ke,
cāhe āo nāma umā hī tarā ke,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge mā~,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge māṃ।

kalā rūpa hoke cāhe śārade tū bana mā~,
cāhe tū sajā le nainā devī kā bhavana mā~,
kālakā camuṃḍā saba tere darabāra hai,
bagalāmukhī karanī mā~ tere avatāra hai,
cāhe rūpa mā~ kāmākhyā kā banā ke,
cāhe khappara ājā tū sajā ke,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge mā~,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge māṃ।

nagarakoṭī kāṃgaḍa़ā meṃ karo cāhe vāsa mā~,
kahate hai śākambarī meṃ terā prakāśa mā~,
kahī loka māyā tū kahī viṃdhyavāsinī,
naṃdā devī tārā tū mā~ tū hī muṃḍamālinī,
cāhe durgā ho yā durgama miṭā ke,
cāhe lupta hojā piṃḍī meṃ samā ke,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge mā~,
savālī tumhe ḍhūṃḍha leṃge māṃ।

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरनवदुर्गादुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटीमैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गग न में होती हैबड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीदुर्गा है मेरीशेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!