स्वामी विवेकानंद के पत्र – खेतड़ी के महाराज को लिखित (15 दिसम्बर, 1898)
(स्वामी विवेकानंद का खेतड़ी के महाराज को लिखा गया पत्र)
मठ, बेलूड़,
महाराज,
१५ दिसम्बर, १८९८
आपका कृपा पत्र श्री दुलीचंद के नाम ५०० रु. की दर्शनी-हुंडी के साथ, प्राप्त हुआ। मैं अब तनिक अच्छा हूँ। कह नहीं सकता यह सुधार स्थायी होगा या नहीं।
जैसा कि सुन रहा हूँ, क्या इस शीत-काल में आपके कलकत्ता आने की सूचना सही है? बहुत से राजा नये वाइसराय का अभिनन्दन करने आ रहे हैं। अखबारों से यह पता चला है कि सीकर के महाराजा यहीं हैं।
आपके लिए सदैव प्रार्थना करते हुए –
आपका,
विवेकानन्द