स्वामी विवेकानंद के पत्र – खेतड़ी के महाराज को लिखित (26 अक्टूबर, 1898)
(स्वामी विवेकानंद का खेतड़ी के महाराज को लिखा गया पत्र)
मठ, बेलूड़,
जिला हावड़ा, बंगाल
२६ अक्टूबर, १८९८
महाराज,
मैं आप के स्वास्थ्य के लिए अत्यधिक चिन्तित हूँ। लौटती बार आपसे मिलने की बड़ी अभिलाषा थी, किन्तु मेरा स्वास्थ्य ऐसा गिरा कि मुझे जल्दी ही यहाँ भाग आना पड़ा। मुझे लगता है, मेरे हृदय में कोई गड़बड़ी है।
बहरहाल, आपके स्वास्थ्य के संवाद के लिए बहुत उद्विग्न हूँ। आप चाहें तो मैं खेतड़ी आ सकता हूँ। दिनरात आप के मंगल के लिए प्रार्थना कर रहा हूँ। कुछ अप्रिय घटे भी तो धीरज मत छोड़िएगा। माँ सर्वदा आपकी रक्षा कर रही हैं।
सभी समाचार लिखकर सूचित करें।… आप और कुमार साहब कैसे हैं? प्यार और अनंत आशीर्वाद के साथ –
आपका,
विवेकानन्द