स्वामी विवेकानंद के पत्र – कुमारी जोसेफिन मैक्लिऑड को लिखित (12 नवम्बर, 1898)
(स्वामी विवेकानंद का कुमारी जोसेफिन मैक्लिऑड को लिखा गया पत्र)1
५७ रामकान्त बोस स्ट्रीट कलकत्ता,
१२ नवम्बर, १८९८
प्रिय ‘जो’,
मैंने कल रविवार को कुछ मित्रों को रात्रि के भोजन के लिए आमंत्रित किया है।…
हम आशा करते हैं कि तुम चाय हमारे साथ पिओगी। तब तक सारी तैयारी हो जायेगी।
श्री माँ आज सबेरे नया मठ देखने जा रही हैं। मैं भी वहाँ जा रहा हूँ। आज सायंकाल ६ बजे निवेदिता अध्यक्षता करने जा रही है। यदि तुम्हारी इच्छा हो और श्रीमती बुल स्वस्थ हों, तो अवश्य आना।
प्रभुपदाश्रित तुम्हारा,
विवेकानन्द
- यह और इसका परवर्तीं पत्र इस खण्ड के यथाक्रम ३५३और ३८३ पृष्ठ के अन्तरगत है।