स्वामी विवेकानंद के पत्र – लॉस एंजिलिस की श्रीमती ब्लॉजेट को लिखित (2 मई, 1900)
(स्वामी विवेकानंद का लॉस एंजिलिस की श्रीमती ब्लॉजेट को लिखा गया पत्र)
२ मई, १९००
प्रिय राक्सी चाची,
आपका अत्यन्त कृपापूर्ण पत्र मिला। छः महीने के कठोर श्रम के बाद मैं इस समय पुनः स्नायु-रोग तथा ज्वर से ग्रस्त हूँ। पर मैं जान गया हूँ कि मेरे गुर्दे और दिल पहले की तरह ही अच्छे हैं। मैं कुछ दिन तक देहात में विश्राम करूँगा, तत्पश्चात् शिकागो के लिए रवाना हो जाऊँगा।
अभी ही मैने श्रीमती मिल्वार्ड एडम्स को एक पत्र लिखा है; और अपनी पुत्री कुमारी नोबल को उनका परिचय देते हुए कहा है कि वह श्रीमती एडम्स से भेंट करे और काम के विषय में जो भी जानकारी चाहिए, उन्हें दे।
मेरी अच्छी माँ, कल्याण और शान्ति सदैव तुम्हारे पास रहें। मुझे थोड़ी शान्ति की इस समय बहुत जरूरत है – आप मेरे लिए प्रार्थना करें। केट को प्यार।
आपका पुत्र,
विवेकानन्द
पुनश्च – कुमारी स्पेन्सर, श्रीमती यस – तथा दूसरे मित्रों से मेरा प्यार कहिएगा। ट्रिक्स को बहुत बहुत प्यार।
वि.