स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती एफ. एच. लेगेट को लिखित (30 नवम्बर, 1899)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती एफ. एच. लेगेट लिखा गया पत्र)
शिकागो,
३० नवम्बर, १८९९
माँ,
मादाम काल्वे के आगमन के अतिरिक्त और कोई नया समाचार नहीं है। काश कि मैं उनसे कई बार मिला होता! एक विशाल चीड़ – तरु को भीषण झंझा के विरुद्ध लड़ते हुए देखना एक भव्य दृश्य है – है न?
आज रात मैं यहाँ से चल दूँगा। ये पंक्तियाँ शीघ्रता में लिख रहा हूँ, क्योंकि ए – मेरा इन्तजार कर रहे हैं। श्रीमती एडम्स सदा की तरह कृपालु हैं। मार्गट आनन्दपूर्वक है। कैलिफोर्निया पहुँचकर और समाचार दूँगा।
फ़ैन्किनसेन्स को प्यार।
आपका पुत्र,
विवेकानन्द