स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती ओलि बुल को लिखित (25 जुलाई, 1896)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती ओलि बुल को लिखा गया पत्र)
सैन्स ग्रैण्ड, स्विट्जरलैण्ड,
२५ जुलाई, १८९६
प्रिय श्रीमती बुल,
कम से कम दो मास के लिए मैं जगत् को एकदम भूल जाना चाहता हूँ और कठोर साधना करना चाहता हूँ। यही मेरा विश्राम है। पहाड़ों तथा बर्फ के दृश्य से मेरे हृदय में एक अपूर्व शान्ति सी छा जाती है। यहाँ पर मुझे जैसी अच्छी नींद आ रही है, दीर्घ काल तक मुझे वैसी नींद नहीं आयी।
सभी मित्रों को मेरा प्यार।
शुभाकांक्षी,
विवेकानन्द