स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्रीमती ओलि बुल को लिखित (6 अप्रैल, 1896)
(स्वामी विवेकानंद का श्रीमती ओलि बुल को लिखा गया पत्र)
इंडियन एवेन्यू, शिकागो, इल०
६ अप्रैल, १८९६
प्रिय श्रीमती बुल,
आपका कृपापत्र यथासमय प्राप्त हुआ। अपने मित्रों के साथ मैं कई जगह गया और अनेक कक्षाएँ लीं। कुछ और लूँगा और फिर गुरुवार को प्रस्थान करूँगा।
यहाँ हर बात का अच्छा प्रबंध था। यह सब कुमारी एडम्स की कृपा थी। वह इतनी भली और दयालु हैं।
मैं पिछले दो दिनों से हल्के ज्वर से पीड़ित हूँ; अतः लम्बा पत्र नहीं लिख सकता।
बोस्टन में सभी को मेरा प्यार।
भवदीय,
विवेकानन्द