स्वामी विवेकानंद के पत्र – स्वामी तुरीयानन्द को लिखित (मार्च, 1900)
(स्वामी विवेकानंद का स्वामी तुरीयानन्द को लिखा गया पत्र)
सैन फ़्रांसिस्को,
मार्च, १९००
प्रिय हरिभाई,
अभी ही मुझे श्रीमती बनर्जी से बिल्टी मिली है। उन्होंने कुछ दाल, चावल भेजे हैं। मैं बिल्टी तुम्हें भेज रहा हूँ। उसे कुमारी वाल्डो को दे देना ; जब वे चीजें आ जायँगी, तब वे लेती आयेंगी।
अगले हफ़्ते यह स्थान छोड़कर मैं शिकागो जा रहा हूँ। वहाँ से फिर मैं न्यूयार्क जाऊँगा। मेरा काम किसी प्रकार चल रहा है।… इस समय तुम कहाँ रह रहे हो? क्या कर रहे हो?
सस्नेह तुम्हारा,
विवेकानन्द