तेरा मेरा साथ रहे – Tera Mera Sath Rahe Lyrics in Hindi
“तेरा मेरा साथ रहे” 1973 की प्रसिद्ध फ़िल्म सौदागर का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है रविन्द्र जैन ने। रविन्द्र जैन की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, नूतन, रवीन्द्र जैन और पदमा खन्ना ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तेरा मेरा साथ रहे के बोल हिंदी में (Tera Mera Sath Rahe lyrics in Hindi)–
“तेरा मेरा साथ रहे” लिरिक्स
तेरा मेरा साथ रहे हो तेरा मेरा साथ रहे
धूप हो, छाया हो, दिन हो कि रात रहे
तेरा मेरा…
ददर् की शाम हो या, सुख का सवेरा हो
सब गँवारा है मुझे, साथ बस तेरा हो-3
जीते जी मर के भी, हाथ में हाथ रहे
तेरा मेरा…
कोई वादा ना करें, कभी खाये न क़सम,
जब कहें बस ये कहें, मिल के बिछडेंगे न हम-3
सब के होंठों पे, अपनी ही बात रहे
तेरा मेरा…
बीच हम दोनो के, कोई दीवार न हो
तू कभी मेरे ख़ुदा, मुझसे बेज़ार न-3
प्यार की प्रीत की यूँ ही बरसात रहे
तेरा मेरा…
सौदागर से जुड़े तथ्य
फिल्म | सौदागर |
वर्ष | 1973 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर |
संगीतकार | रविन्द्र जैन |
गीतकार | रविन्द्र जैन |
अभिनेता / अभिनेत्री | अमिताभ बच्चन, नूतन, रवीन्द्र जैन,पदमा खन्ना |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तेरा मेरा साथ रहे गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tera Mera Sath Rahe रोमन में-
Tera Mera Sath Rahe Lyrics in Hindi
terā merā sātha rahe ho terā merā sātha rahe
dhūpa ho, chāyā ho, dina ho ki rāta rahe
terā merā…
dadar kī śāma ho yā, sukha kā saverā ho
saba ga~vārā hai mujhe, sātha basa terā ho-3
jīte jī mara ke bhī, hātha meṃ hātha rahe
terā merā…
koī vādā nā kareṃ, kabhī khāye na क़sama,
jaba kaheṃ basa ye kaheṃ, mila ke bichaḍeṃge na hama-3
saba ke hoṃṭhoṃ pe, apanī hī bāta rahe
terā merā…
bīca hama dono ke, koī dīvāra na ho
tū kabhī mere ख़udā, mujhase beज़āra na-3
pyāra kī prīta kī yū~ hī barasāta rahe
terā merā…
Facts about the Song
Film | Saudagar |
Year | 1973 |
Singer | Lata Mangeshkar |
Music | Ravindra Jain |
Lyrics | Ravindra Jain |
Actors | Amitabh Bachchan, Nutan, Ravindra Jain, Padma Khanna |
We hope you liked the lyrics of Tera Mera sath rahe song in Hindi Roman / English script.
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को