तेरा रास्ता मैं छोडूं ना – Tera Rasta Main Chhodoon Na Lyrics in Hindi
“तेरा रास्ता मैं छोडूं ना” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अमिताभ भट्टाचार्य और अनुषा मणि ने व संगीतबद्ध किया है विशाल शेखर ने। अमिताभ भट्टाचार्य की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, निकितिन धीर और सत्यराज ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तेरा रास्ता मैं छोडूं के बोल हिंदी में (Tera Rasta Main Chhodoon Na lyrics in Hindi)–
“तेरा रास्ता मैं छोडूं ना” लिरिक्स
मेहरबानी नहीं तुम्हारा प्यार माँगा है
तुम्हें मंज़ूर है तभी तो यार माँगा है
गैरों के डर से तेरे शहर से
है कसम रिश्ता तोडूं ना…
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
अगर ये है नहीं तो फिर जाने प्यार क्या है
मेरे जीत है तू किसे परवाह हार क्या है
तेरे रास्ता छोडूं ना, छोडूं ना
मैं तेरा रास्ता छोडूं ना…
ज़िंदा हूँ लेकिन वो बात नहीं है
हाथों में तेरा जो हाथ नहीं है
इश्क़ का है नाम बड़ा
मैंने है किया काम बड़ा
कर के मगर आधा छोडूं ना
तेरे रुख से ये चेहरा मोडून ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडूं ना
चाहत है मेरी कुसूर नहीं है
दिल जज़्बाती है मजबूर नहीं है
सर ये भले फूट गया
ज़िस्म मेरा टूट गया
खुद से किया वादा तोडूं ना
बांधूं सेहरा कफ़न ओढूं ना
तेरा रास्ता मैं छोडू ना
तेरा रास्ता मैं छोडू ना
तेरा रास्ता मैं छोडू ना
छोडू ना मैं तेरा रास्ता छोडू ना
तेरा रास्ता मैं छोडू ना
हाँ… तेरा रास्ता मैं छोडू ना
हो… तेरा रास्ता मैं छोडू ना
तेरा रास्ता मैं छोडू ना
छोडूं ना मैं तेरा रास्ता छोडू ना…
चेन्नई एक्सप्रेस से जुड़े तथ्य
फिल्म | चेन्नई एक्सप्रेस |
वर्ष | 2013 |
गायक / गायिका | अमिताभ भट्टाचार्य, अनुषा मणि |
संगीतकार | विशाल शेखर |
गीतकार | अमिताभ भट्टाचार्य |
अभिनेता / अभिनेत्री | शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, निकितिन धीर, सत्यराज |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तेरा रास्ता मैं छोडू गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tera Rasta Main Chhodoon Na रोमन में-
Tera Rasta Main Chhodoon Na Lyrics in Hindi
meharabānī nahīṃ tumhārā pyāra mā~gā hai
tumheṃ maṃja़ūra hai tabhī to yāra mā~gā hai
gairoṃ ke ḍara se tere śahara se
hai kasama riśtā toḍūṃ nā…
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
agara ye hai nahīṃ to phira jāne pyāra kyā hai
mere jīta hai tū kise paravāha hāra kyā hai
tere rāstā choḍūṃ nā, choḍūṃ nā
maiṃ terā rāstā choḍūṃ nā…
ja़iṃdā hū~ lekina vo bāta nahīṃ hai
hāthoṃ meṃ terā jo hātha nahīṃ hai
iśka़ kā hai nāma baḍa़ā
maiṃne hai kiyā kāma baḍa़ā
kara ke magara ādhā choḍūṃ nā
tere rukha se ye ceharā moḍūna nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
cāhata hai merī kusūra nahīṃ hai
dila jaja़bātī hai majabūra nahīṃ hai
sara ye bhale phūṭa gayā
ja़isma merā ṭūṭa gayā
khuda se kiyā vādā toḍūṃ nā
bāṃdhūṃ seharā kapha़na oḍhūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
choḍūṃ nā maiṃ terā rāstā choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
hā~… terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
ho… terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
terā rāstā maiṃ choḍūṃ nā
choḍūṃ nā maiṃ terā rāstā choḍūṃ nā…
Facts about the Song
Film | Chennai Express |
Year | 2013 |
Singer | Amitabh Bhattacharya, Anusha Mani |
Music | Vishal Shekhar |
Lyrics | Amitabh Bhattacharya |
Actors | Shah Rukh Khan, Deepika Padukone, Nikitin Dheer, Sathyaraj |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को