कविता

तेरे मेरे होठों – Tere Mere Hothon Pe Lyrics in Hindi

“तेरे मेरे होठों” 1989 की प्रसिद्ध फ़िल्म चांदनी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और बाबला मेहता ने व संगीतबद्ध किया है शिव हरी ने। आनंद बक्षी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में श्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना और वहीदा रहमान ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तेरे मेरे होठों के बोल हिंदी में (mitwa Lyrics)–

“तेरे मेरे होठों पे” लिरिक्स

तेरे मेरे होठों पे, मीठे मीठे गीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा
तेरे मेरे होठों पे, मीठे मीठे गीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा

पहेले पहेले प्यार की पहेली रात याद रहेगी
फूलों से इस शेहेर की मुलाक़ात याद रहेगी
काश यही सारी उम्र, यूंही जाए बीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा

आखियों में तू बस जा, आखियाँ मैं बंद कर लू
हो आखियों में तू बस जा, आखियाँ मैं बंद कर लू
पहेले इन आखियों से, बाते मैं चंद कर लू
तेरी इन ही बातों ने, लिया मुझे जीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा

छोटे छोटे दिन रात
छोटे छोटे दिन रात, लंबी लंबी बाते है
जल्दी हैं किस बात की, बड़ी मुलाकाते है
बातों मुलाकातों में उम्र जाए बीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा

तेरे मेरे होठों पे, मीठे मीठे गीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा
आगे आगे चले हम पीछे पीछे प्रीत मितवा

चांदनी से जुड़े तथ्य

फिल्मचांदनी
वर्ष1989
गायक / गायिकालता मंगेशकर, बाबला मेहता
संगीतकारशिव हरी
गीतकारआनंद बक्षी
अभिनेता / अभिनेत्रीश्रीदेवी, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, वहीदा रहमान

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तेरे मेरे होठों गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tere Mere Hothon Pe रोमन में-

Tere Mere Hothon Pe Lyrics in Hindi

tere mere hoṭhoṃ pe, mīṭhe mīṭhe gīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā
tere mere hoṭhoṃ pe, mīṭhe mīṭhe gīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā

pahele pahele pyāra kī pahelī rāta yāda rahegī
phūloṃ se isa śehera kī mulāka़āta yāda rahegī
kāśa yahī sārī umra, yūṃhī jāe bīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā

ākhiyoṃ meṃ tū basa jā, ākhiyā~ maiṃ baṃda kara lū
ho ākhiyoṃ meṃ tū basa jā, ākhiyā~ maiṃ baṃda kara lū
pahele ina ākhiyoṃ se, bāte maiṃ caṃda kara lū
terī ina hī bātoṃ ne, liyā mujhe jīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā

choṭe choṭe dina rāta
choṭe choṭe dina rāta, laṃbī laṃbī bāte hai
jaldī haiṃ kisa bāta kī, baḍa़ī mulākāte hai
bātoṃ mulākātoṃ meṃ umra jāe bīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā

tere mere hoṭhoṃ pe, mīṭhe mīṭhe gīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā
āge āge cale hama pīche pīche prīta mitavā

Facts about the Song

FilmChandni
Year1989
SingerLata Mangeshkar, Babla Mehta
MusicShiv Hari
LyricsAnand Bakshi
ActorsSridevi, Rishi Kapoor, Vinod Khanna, Waheeda Rehman

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!