धर्म

तू मैया मैं तेरा लाल नी माये – Tu Maiya Main Tera Laal Lyrics – Narendra Chanchal

पढ़ें “तू मैया मैं तेरा लाल” लिरिक्स

तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥
रही तू सदा मेरे नाल नी माये॥
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥
रही तू सदा मेरे नाल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

ममता दी चुन्नी हेठा मैनु लुका लै॥
बिंगा ना होन देई बाल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

मेहरां दा मेरे सर रखे जे हथ तू॥
तू पूछे मैं दसां हाल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

मैनु तू रोक लई सौ वारी टोक देई॥
मारा जे विंगी टेडी छाल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

लोक परलोक ओहनू किते भी ढोयी ना॥
चले जो तेरे नाल नाल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

जदो तू जोड़दी टूटियां डोरां॥
काल दा आ जांदा काल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

दोष तू धो दे मेरे, निर्दोष मायीए॥
तू दयाल मैं निहाल नी माये,
तू मईया मैं तेरा लाल नी माये॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम तू मैया मैं तेरा लाल नी माये भजन को रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह माता का भजन रोमन में–

Read Tu Maiya Main Tera Laal Lyrics

tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥
rahī tū sadā mere nāla nī māye॥
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥
rahī tū sadā mere nāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

mamatā dī cunnī heṭhā mainu lukā lai॥
biṃgā nā hona deī bāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

meharāṃ dā mere sara rakhe je hatha tū॥
tū pūche maiṃ dasāṃ hāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

mainu tū roka laī sau vārī ṭoka deī॥
mārā je viṃgī ṭeḍī chāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

loka paraloka ohanū kite bhī ḍhoyī nā॥
cale jo tere nāla nāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

jado tū joḍa़dī ṭūṭiyāṃ ḍorāṃ॥
kāla dā ā jāṃdā kāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

doṣa tū dho de mere, nirdoṣa māyīe॥
tū dayāla maiṃ nihāla nī māye,
tū maīyā maiṃ terā lāla nī māye॥

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरनवदुर्गादुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटीमैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गग न में होती हैबड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानीदुर्गा है मेरीशेर पे सवार होके आजा शेरावालिये

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!