कविता

तू मेरी हीर – Tu Meri Heer Main Tera Ranjha Lyrics in Hindi

“तू मेरी हीर मैं तेरा राँझा” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। रीतो रीबा की आवाज़ में सजा ये गीत राणा सोतल ने लिखा है।

जे तेनु धुप लग्गेया वे
तां मैं छाँव बण जावां
तेरी खुशियों की खातिर
मैं सारे जग से लड़ जावां

है मेरी यही आरजू
कि तेरा ही मैं साथ दूँ
तेरा बण के रहूं
सदा मैं परछावां

तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये

तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बण जा सोणीये

हो हो हो हो..

शाम सवेरे मेरे
ख्वाब भी तेरे तेरे
नींदों की करले चोरियां

ली अंगड़ाई तूने
दिल पे लगाई तूने
चाहत की ये डोरियां

हाथों में हाथ तेरे
है जीना हमें साथ तेरे
नाम पे तेरे
ये जिंदगी कर जावां

तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये

तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बण जा सोणीये

आँखों को सुकून नहीं
सामने जो तू नहीं
चैन फिर आता ही नहीं

तू जो मेरे पास है
हर लम्हा मेरा ख़ास है
खुशियों से फिर मैं भर जावां

तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
करता हूँ मैं तुझसे ये वादा
तेरे बगैर ना कोई दूजा सोणीये

तू मेरी हीर मैं तेरा रांझा
चाहूँ तुझे मैं खुद से भी ज्यादा
मैं एक प्यासा तू नीर बण जा सोणीये

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तू मेरी हीर मैं तेरा राँझा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Heer Ranjha Lyrics रोमन में-

Read Tu Meri Heer Main Tera Ranjha Lyrics

je tenu dhupa laggeyā ve
tāṃ maiṃ chā~va baṇa jāvāṃ
terī khuśiyoṃ kī khātira
maiṃ sāre jaga se laड़ jāvāṃ

hai merī yahī ārajū
ki terā hī maiṃ sātha dū~
terā baṇa ke rahūṃ
sadā maiṃ parachāvāṃ

tū merī hīra maiṃ terā rāṃjhā
karatā hū~ maiṃ tujhase ye vādā
tere bagaira nā koī dūjā soṇīye

tū merī hīra maiṃ terā rāṃjhā
cāhū~ tujhe maiṃ khuda se bhī jyādā
maiṃ eka pyāsā tū nīra baṇa jā soṇīye

ho ho ho ho..

śāma savere mere
khvāba bhī tere tere
nīṃdoṃ kī karale coriyāṃ

lī aṃgaड़āī tūne
dila pe lagāī tūne
cāhata kī ye ḍoriyāṃ

hāthoṃ meṃ hātha tere
hai jīnā hameṃ sātha tere
nāma pe tere
ye jiṃdagī kara jāvāṃ

tū merī hīra maiṃ terā rāṃjhā
karatā hū~ maiṃ tujhase ye vādā
tere bagaira nā koī dūjā soṇīye

tū merī hīra maiṃ terā rāṃjhā
cāhū~ tujhe maiṃ khuda se bhī jyādā
maiṃ eka pyāsā tū nīra baṇa jā soṇīye

ā~khoṃ ko sukūna nahīṃ
sāmane jo tū nahīṃ
caina phira ātā hī nahīṃ

tū jo mere pāsa hai
hara lamhā merā ख़āsa hai
khuśiyoṃ se phira maiṃ bhara jāvāṃ

tū merī hīra maiṃ terā rāṃjhā
karatā hū~ maiṃ tujhase ye vādā
tere bagaira nā koī dūjā soṇīye

tū merī hīra maiṃ terā rāṃjhā
cāhū~ tujhe maiṃ khuda se bhī jyādā
maiṃ eka pyāsā tū nīra baṇa jā soṇīye

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!