कविता

तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा – Tujhko Hi Dulhan Banaunga Lyrics in Hindi

“तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा” 2002 की प्रसिद्ध फ़िल्म चलो इश्क लड़ायें का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सोनू निगम और अलका याग्निक ने व संगीतबद्ध किया है हिमेश रेशमिया ने। समीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में गोविन्दा, रानी मुखर्जी, ज़ोहरा सहगल और क़ादर खान ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा के बोल हिंदी में (Tujhko Hi Dulhan Banaunga lyrics in Hindi)–

“तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा” लिरिक्स

मेहँदी है मेहँदी
मेहँदी है मेहँदी
मेहँदी है मेहँदी
मेहँदी है मेहँदी
सरमा ना ऐसे बन्नो रे
अब जाना है घर तुझको साजन के
चलेंगे हम भी तेरे संग
तेरे दहेज में तेरे घर साजन के

तुझको ही
तुझको ही
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
हाय तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा
वरना कंवारा मर जाऊँगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा
वरना कंवारा मर जाऊँगा
जाके जोगन बन जाउंगी
संग तेरे ना मैं आउंगी
सबसे मैं ये कह जाउँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी

तेरे लिए लाऊंगा बिंदिया चाँद सितारों की
हां तेरे लिए लाऊंगा बिंदिया चाँद सितारों की
पहनाउंगा चुनर मैं तुझको नई बहारो की
अरे जा रे कंवारे मुझपे डोरे डाल ना तू ऐसे
मेरे आगे पीछे फिरते है तेरे जैसे
नखरे ना कर दीवानी अब मान भी जाओ रानी
ना बनेगी तेरी कहानी चल छोड़ दे ये मनमानी
तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
हां तुझको ही छल्ला पहनाऊँगा
वरना कंवारा मर जाऊंगा
जाके जोगन बन जाउंगी
संग तेरे ना मैं आउंगी
सबसे मैं ये कह जाउँगी
तुझको ना दूल्हा बनाऊँगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी

शादी वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
अरे शादी वादी के चक्कर में मुझे नहीं पड़ना
चार दीवारों में घूंट-घूंट के मुझे नहीं मरना
खुली हवाओं की मैं तुझको सैर कराऊंगा
हनीमून में लंदन पेरिस तुझे घुमाऊंगा
चिकनी चिकनी बातो में आऊं ना तेरे हाथों में
मुझको जो ठुकराएगी तू बाद में पछ्तायेगी
ना सेज तेरी सजाऊंगी
हां ना सेज तेरी सजाऊंगी
चाहे कंवारी मर जाउंगी
बिन तेरे ना जी पाऊँगा
बिन तेरे ना मर पाउँगा
सबसे मैं ये कह जाऊंगा
तुझको ही दुल्हन बनाऊँगा
वरना कंवारा मर जाऊंगा

ओ ओ ओ ओ ..!
ये जिद छोड़ दे नाता जोड़ दे
रब का नाम ले दामन थाम ले
मान भी ले तू मेरा कहना
साथ तेरे नहीं मुझको रहना
कब डोली बारात मै लाऊं
कैसे तुझको मैं समझाऊ
क्या तूने ये सोच लिया है
हाँ मैंने ये सोच लिया है
यारो जहर की पुड़िया लाओ
ये पागल है इसे बचाओ
तेरे बिना मुझको नहीं जीना
करना ऐसी खता कभी ना
मुझको अब ये जहर है पीना
जख्मी दिल मुझको नहीं सिना
छोड़ के दुनिया चला मै चला
छोड़ के दुनिया चला मै चला
छोड़ के दुनिया चला मै चला
लगता इसकी जान गई रे
लगता इसकी जान गई रे
लगता इसकी जान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे
इसे कहो मैं मान गई रे

ओ ओ ओ ओ ..!
लो मैं मान गई
हां मैं मान गई
तेरे प्यार को मैं पहचान गई
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
हां तुझसे ही शादी रचाऊँगी
वरना कंवारी मर जाउंगी
तुझको ही दूल्हा बनाऊँगी
वरना कंवारी मर जाउंगी

चलो इश्क लड़ायें से जुड़े तथ्य

फिल्मचलो इश्क लड़ायें 
वर्ष2002
गायक / गायिकासोनू निगम, अलका याग्निक
संगीतकारहिमेश रेशमिया
गीतकारसमीर
अभिनेता / अभिनेत्रीगोविन्दा, रानी मुखर्जी, ज़ोहरा सहगल, क़ादर खान

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tujhko Hi Dulhan Banaunga रोमन में-

Tujhko Hi Dulhan Banaunga Lyrics in Hindi

meha~dī hai meha~dī
meha~dī hai meha~dī
meha~dī hai meha~dī
meha~dī hai meha~dī
saramā nā aise banno re
aba jānā hai ghara tujhako sājana ke
caleṃge hama bhī tere saṃga
tere daheja meṃ tere ghara sājana ke

tujhako hī
tujhako hī
tujhako hī dulhana banāū~gā
hāya tujhako hī dulhana banāūṃgā
varanā kaṃvārā mara jāū~gā
tujhako hī dulhana banāūṃgā
varanā kaṃvārā mara jāū~gā
jāke jogana bana jāuṃgī
saṃga tere nā maiṃ āuṃgī
sabase maiṃ ye kaha jāu~gī
tujhako nā dūlhā banāū~gī
tujhako nā dūlhā banāū~gī
cāhe kaṃvārī mara jāuṃgī
tujhako nā dūlhā banāū~gī
cāhe kaṃvārī mara jāuṃgī

tere lie lāūṃgā biṃdiyā cā~da sitāroṃ kī
hāṃ tere lie lāūṃgā biṃdiyā cā~da sitāroṃ kī
pahanāuṃgā cunara maiṃ tujhako naī bahāro kī
are jā re kaṃvāre mujhape ḍore ḍāla nā tū aise
mere āge pīche phirate hai tere jaise
nakhare nā kara dīvānī aba māna bhī jāo rānī
nā banegī terī kahānī cala choḍa़ de ye manamānī
tujhako hī challā pahanāū~gā
hāṃ tujhako hī challā pahanāū~gā
varanā kaṃvārā mara jāūṃgā
jāke jogana bana jāuṃgī
saṃga tere nā maiṃ āuṃgī
sabase maiṃ ye kaha jāu~gī
tujhako nā dūlhā banāū~gī
cāhe kaṃvārī mara jāuṃgī

śādī vādī ke cakkara meṃ mujhe nahīṃ paḍa़nā
are śādī vādī ke cakkara meṃ mujhe nahīṃ paḍa़nā
cāra dīvāroṃ meṃ ghūṃṭa-ghūṃṭa ke mujhe nahīṃ maranā
khulī havāoṃ kī maiṃ tujhako saira karāūṃgā
hanīmūna meṃ laṃdana perisa tujhe ghumāūṃgā
cikanī cikanī bāto meṃ āūṃ nā tere hāthoṃ meṃ
mujhako jo ṭhukarāegī tū bāda meṃ pachtāyegī
nā seja terī sajāūṃgī
hāṃ nā seja terī sajāūṃgī
cāhe kaṃvārī mara jāuṃgī
bina tere nā jī pāū~gā
bina tere nā mara pāu~gā
sabase maiṃ ye kaha jāūṃgā
tujhako hī dulhana banāū~gā
varanā kaṃvārā mara jāūṃgā

o o o o ..!
ye jida choḍa़ de nātā joḍa़ de
raba kā nāma le dāmana thāma le
māna bhī le tū merā kahanā
sātha tere nahīṃ mujhako rahanā
kaba ḍolī bārāta mai lāūṃ
kaise tujhako maiṃ samajhāū
kyā tūne ye soca liyā hai
hā~ maiṃne ye soca liyā hai
yāro jahara kī puḍa़iyā lāo
ye pāgala hai ise bacāo
tere binā mujhako nahīṃ jīnā
karanā aisī khatā kabhī nā
mujhako aba ye jahara hai pīnā
jakhmī dila mujhako nahīṃ sinā
choḍa़ ke duniyā calā mai calā
choḍa़ ke duniyā calā mai calā
choḍa़ ke duniyā calā mai calā
lagatā isakī jāna gaī re
lagatā isakī jāna gaī re
lagatā isakī jāna gaī re
ise kaho maiṃ māna gaī re
ise kaho maiṃ māna gaī re
ise kaho maiṃ māna gaī re

o o o o ..!
lo maiṃ māna gaī
hāṃ maiṃ māna gaī
tere pyāra ko maiṃ pahacāna gaī
tujhako hī dūlhā banāū~gī
hāṃ tujhase hī śādī racāū~gī
varanā kaṃvārī mara jāuṃgī
tujhako hī dūlhā banāū~gī
varanā kaṃvārī mara jāuṃgī

Facts about the Song

FilmChalo Ishq Ladaaye
Year2002
SingerSonu Nigam, Alka Yagnik
MusicHimesh Reshammiya
LyricsSameer
ActorsGovinda, Rani Mukerji, Zohra Sehgal, Kader Khan

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!