कविता

तुम हो पास मेरे – Tum Ho Paas Mere Lyrics in Hindi

“तुम हो पास मेरे” 2011 की प्रसिद्ध फ़िल्म रॉकस्टार का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मोहित चौहान और सुज़ैन डी मेलौ ने व संगीतबद्ध किया है ए.आर.रहमान ने। इरशाद कामिल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणबीर कपूर, नरगिस फाखरी, शम्मी कपूर और पीयूष मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तुम हो पास मेरे के बोल हिंदी में (tum ho paas mere lyrics)–

“तुम हो पास मेरे” लिरिक्स

ओ..ओ..ओहो..
ओ..ओहो..हो..
ओ..ओहो..हो..हो..

तुम हो…
तुम हो, पास मेरे साथ मेरे, हो.. तुम यूँ..
जितना महसूस करूँ तुमको
उतना ही पा भी लूँ
तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये हो.. तुम यूँ
खुद को मैं हार गया तुमको..
तुमको मैं जीता हूँ

उ..ओ..ओहो..
ओ..ओहो..हो..
ओ..ओहो..हो..हो..
तुम हो..

कहीं से.. कहीं को भी
आओ बेवजह चलें
पूछे बिना किसी से, हम मिलें
बंदिशें ना रहीं कोई बाकी

तुम हो..
तुम हो.. पास मेरे, साथ मेरे, हो.. तुम यूँ..
जितना महसूस करूँ तुमको,
उतना ही पा भी लूँ

उ..ओ..ओहो..
ओ..ओहो..हो..
उ..ओहो..हो..हो..
किस तरह छीनेगा मुझसे ये जहां तुम्हें
तुम भी हो मैं, क्या फ़िकर अब हमें

तुम हो मेरे लिये, मेरे लिये, हो तुम यूँ..
खुद को मैं हार गया तुमको, तुमको मैं जीता हूँ
हम्म..ओ..ओहो..
ओ.. ओहो.. हो..
ओ..ओहो..हो..हो..
तुम हो…

रॉकस्टार से जुड़े तथ्य

फिल्मरॉकस्टार
वर्ष2011
गायक / गायिकामोहित चौहान, सुज़ैन डी मेलौ
संगीतकारए.आर.रहमान
गीतकारइरशाद कामिल
अभिनेता / अभिनेत्रीरणबीर कपूर, नरगिस फाखरी, शम्मी कपूर, पीयूष मिश्रा

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तुम हो पास मेरे गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tum Ho Paas Mere रोमन में-

Tum Ho Paas Mere Lyrics in Hindi

o..o..oho..
o..oho..ho..
o..oho..ho..ho..

tuma ho…
tuma ho, pāsa mere sātha mere, ho.. tuma yū~..
jitanā mahasūsa karū~ tumako
utanā hī pā bhī lū~
tuma ho mere liye, mere liye ho.. tuma yū~
khuda ko maiṃ hāra gayā tumako..
tumako maiṃ jītā hū~

u..o..oho..
o..oho..ho..
o..oho..ho..ho..
tuma ho..

kahīṃ se.. kahīṃ ko bhī
āo bevajaha caleṃ
pūche binā kisī se, hama mileṃ
baṃdiśeṃ nā rahīṃ koī bākī

tuma ho..
tuma ho.. pāsa mere, sātha mere, ho.. tuma yū~..
jitanā mahasūsa karū~ tumako,
utanā hī pā bhī lū~

u..o..oho..
o..oho..ho..
u..oho..ho..ho..
kisa taraha chīnegā mujhase ye jahāṃ tumheṃ
tuma bhī ho maiṃ, kyā फ़ikara aba hameṃ

tuma ho mere liye, mere liye, ho tuma yū~..
khuda ko maiṃ hāra gayā tumako, tumako maiṃ jītā hū~
hamma..o..oho..
o.. oho.. ho..
o..oho..ho..ho..
tuma ho…

Facts about the Film

FilmRockstar
Year2011
SingerMohit Chauhan, Suzanne D Mello
MusicA.R. Rahman
LyricsIrshad Kamil
ActorsRanbir Kapoor, Nargis Fakhri, Shammi Kapoor, Piyush Mishra

यह भी पढ़ें

कल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोल

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!