धर्म

तूने मुझे बुलाया – Tune Mujhe Bulaya Shera Waliye Lyrics

पढ़ें “तूने मुझे बुलाया”

साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार।

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
ज्योता वालिये, पहाड़ा वालिये,
मेहरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

सारा जग है इक बंजारा,
सारा जग है इक बंजारा,
सब की मंजिल तेरा द्वारा।
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
ऊँचे परबत लम्बा रास्ता,
पर मैं रह ना पाया,
शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

सूने मन में जल गयी बाती,
तेरे पथ में मिल गए साथी।
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
मुंह खोलूं क्या तुझ से मांगू,
बिन मांगे सब पाया, शेरा वालिये॥
॥ तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये॥

कौन है राजा, कौन भिखारी,
एक बराबर तेरे सारे पुजारी।
तुने सब को दर्शन देके,
तुने सब को दर्शन देके,
अपने गले लगाया, शेरा वालिये॥

तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।
तुने मुझे बुलाया शेरा वालिये,
मैं आया मैं आया शेरा वालिये।

प्रेम से बोलो, जय माता दी॥
सारे बोलो, जय माता दी॥
आते बोलो, जय माता दी॥
जाते बोलो, जय माता दी॥
कष्ट निवारे, जय माता दी॥
पार निकले, जय माता दी॥
देवी माँ भोली, जय माता दी॥
भर दे झोली, जय माता दी॥
वादे के दर्शन, जय माता दी॥
जय माता दी, जय माता दी॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर तूने मुझे बुलाया गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Tune Mujhe Bulaya Shera Waliye Lyrics

sā~cī jyoto vālī mātā,
terī jaya jaya kāra।

tune mujhe bulāyā śerā vāliye,
maiṃ āyā maiṃ āyā śerā vāliye।
tune mujhe bulāyā śerā vāliye,
maiṃ āyā maiṃ āyā śerā vāliye।
jyotā vāliye, pahāḍa़ā vāliye,
meharā vāliye॥

tune mujhe bulāyā śerā vāliye,
maiṃ āyā maiṃ āyā śerā vāliye।
tune mujhe bulāyā śerā vāliye,
maiṃ āyā maiṃ āyā śerā vāliye।

sārā jaga hai ika baṃjārā,
sārā jaga hai ika baṃjārā,
saba kī maṃjila terā dvārā।
ū~ce parabata lambā rāstā,
ū~ce parabata lambā rāstā,
para maiṃ raha nā pāyā,
śerā vāliye॥
॥ tune mujhe bulāyā śerā vāliye॥

sūne mana meṃ jala gayī bātī,
tere patha meṃ mila gae sāthī।
muṃha kholūṃ kyā tujha se māṃgū,
muṃha kholūṃ kyā tujha se māṃgū,
bina māṃge saba pāyā, śerā vāliye॥
॥ tune mujhe bulāyā śerā vāliye॥

kauna hai rājā, kauna bhikhārī,
eka barābara tere sāre pujārī।
tune saba ko darśana deke,
tune saba ko darśana deke,
apane gale lagāyā, śerā vāliye॥

tune mujhe bulāyā śerā vāliye,
maiṃ āyā maiṃ āyā śerā vāliye।
tune mujhe bulāyā śerā vāliye,
maiṃ āyā maiṃ āyā śerā vāliye।

prema se bolo, jaya mātā dī॥
sāre bolo, jaya mātā dī॥
āte bolo, jaya mātā dī॥
jāte bolo, jaya mātā dī॥
kaṣṭa nivāre, jaya mātā dī॥
pāra nikale, jaya mātā dī॥
devī mā~ bholī, jaya mātā dī॥
bhara de jholī, jaya mātā dī॥
vāde ke darśana, jaya mātā dī॥
jaya mātā dī, jaya mātā dī॥

यह भी पढ़ें

कालकाजी मंदिरजय अम्बे गौरीनवदुर्गापरशुराम कृतं दुर्गा स्तोत्रजय अम्बे गौरीदुर्गा चालीसादश महाविद्याआज शुक्रवार हैभद्रकाली की आरतीचामुंडा देवी चालीसामहाकली चालीसाकाली चालीसामाँ कालीसप्तश्लोकी दुर्गा पाठ अर्थ सहितमेरी मां के बराबर कोई नहींलाल लाल चुनरी सितारों वालीभोर भई दिन चढ़ गया मेरी अंबेमेरी झोली छोटी ● ● मैं बालक तू माता शेरावालिएदुर्गा अमृतवाणी भजनमंगल की सेवा सुन मेरी देवामाँ का दिलतूने मुझे बुलायातेरे भाग्य के चमकेंगे तारेमैया का चोला है रंगलाआए नवरात्रे माता केतेरे दरबार में मैया खुशी मिलती है ले अम्बे नाम चल रेनाम तेरा दुर्गे मैया हो गयाजम्मू दी पहाड़िया ते डेरा लाऊँन वालियेलेके पूजा की थाली जोत मन की जगालीओ आये तेरे भवनमाता रानी फल देगी आज नहीं तो कल देगीतेरे नाम का करम है ये साराधरती गगन में होती है

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!