कविता

मेरे निशान – Mere Nishaan Lyrics in Hindi

“मेरे निशान” 2012 की प्रसिद्ध फ़िल्म ओ माय गॉड का गाना है। इसे सुरों से सजाया है कैलाश खेर ने व संगीतबद्ध किया है मीत ब्रॉस अन्ज्जन ने। राकेश कुमार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती और ओम पुरी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Mere Nishaan Lyrics In Hindi)–

“मेरे निशान” लिरिक्स

मैं तोह नहीं
हूँ इंसान में
बिकता हूँ मैं
तोह इन दुकानों में
मैं तोह नहीं
हूँ इंसान में
बिकता हूँ मैं
तोह इन दुकानों में

दुनिया बनाई
मैंने हाथों से
मिटटी से नहीं
जज बातों से
हीर रहा हूँ
ढूंढ था

मेरे निशान
हैं कहाँ
मेरे निशान
हैं कहाँ
मेरें निशान

ओ हो हो मेरे निशान
मेरे निशान
ओहो हो हो मेरें निशान
मेरें निशान

तेरे ही साया बनके
तेरे साथ चला मैं
जब धुप आयी तेरी सर पे
तोह चौ बना मैं

तेरे ही साया बनके
तेरे साथ चला मैं
जब धुप आयी तेरी सर पे
तोह चौ बना मैं

राहों में तेरी रहा
में हम सफर की तरह
उलझा है फिर भी
तू जालो में
ढूंढे सवालों
को जवाबो में
खोया हुआ है
तू कहाँ तू कहाँ

मेरे निशान
हैं कहाँ
मेरें निशान
हैं कहाँ
मेरें निशान

ओ हो हो मेरे निशान
मेरे निशान
ओहो हो हो मेरे निशान
मेरें निशान

मुझसे बने
है ये पंछी
ये बहता पानी
लेके ज़मीन से
आसमान तक
मेरी ही कहानी

मुझसे बने
है ये पंछी
ये बहता पानी
लेके ज़मीन
से आसमान तक
मेरी ही कहानी

तू भी है मुझ से बना
पाठे मुझे क्यों यहां
मेरी बनायीं तक़दीरें है
साँसों भरी
यह तस्वीरें है
फिर भी है क्यूँ बेज़ुबान

मेरे निशान मेरे निशान
हैं कहाँ हैं कहाँ
मेरे निशान मेरें निशान
हैं कहाँ मेरें निशान

ओ हो हो मेरे निशान
मेरे निशान
ओहो हो हो मेरे निशान
मेरें निशान

फिल्म से जुड़े तथ्य

फिल्मओ माय गॉड
वर्ष2012
गायक / गायिकाकैलाश खेर
संगीतकारमीत ब्रॉस अन्ज्जन
गीतकारराकेश कुमार
अभिनेता / अभिनेत्रीअक्षय कुमार, परेश रावल, मिथुन चक्रवर्ती, ओम पुरी

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Mere Nishaan रोमन में-

Mere Nishaan Lyrics in Hindi

maiṃ toha nahīṃ
hū~ iṃsāna meṃ
bikatā hū~ maiṃ
toha ina dukānoṃ meṃ
maiṃ toha nahīṃ
hū~ iṃsāna meṃ
bikatā hū~ maiṃ
toha ina dukānoṃ meṃ

duniyā banāī
maiṃne hāthoṃ se
miṭaṭī se nahīṃ
jaja bātoṃ se
hīra rahā hū~
ḍhūṃḍha thā

mere niśāna
haiṃ kahā~
mere niśāna
haiṃ kahā~
mere niśāna

o ho ho mere niśāna
mere niśāna
oho ho ho mere niśāna
mere niśāna

tere hī sāyā banake
tere sātha calā maiṃ
jaba dhupa āyī terī sara pe
toha cau banā maiṃ

tere hī sāyā banake
tere sātha calā maiṃ
jaba dhupa āyī terī sara pe
toha cau banā maiṃ

rāhoṃ meṃ terī rahā
meṃ hama saphara kī taraha
ulajhā hai phira bhī
tū jālo meṃ
ḍhūṃḍhe savāloṃ
ko javābo meṃ
khoyā huā hai
tū kahā~ tū kahā~

mere niśāna
haiṃ kahā~
mere niśāna
haiṃ kahā~
mere niśāna

o ho ho mere niśāna
mere niśāna
oho ho ho mere niśāna
mere niśāna

mujhase bane
hai ye paṃchī
ye bahatā pānī
leke ज़mīna se
āsamāna taka
merī hī kahānī

mujhase bane
hai ye paṃchī
ye bahatā pānī
leke ज़mīna
se āsamāna taka
merī hī kahānī

tū bhī hai mujha se banā
pāṭhe mujhe kyoṃ yahāṃ
merī banāyīṃ taक़dīreṃ hai
sā~soṃ bharī
yaha tasvīreṃ hai
phira bhī hai kyū~ beज़ubāna

mere niśāna mere niśāna
haiṃ kahā~ haiṃ kahā~
mere niśāna mere niśāna
haiṃ kahā~ mere niśāna

o ho ho mere niśāna
mere niśāna
oho ho ho mere niśāna
mere niśāna

Facts about the Film

FilmOh My God
Year2012
SingerKailash Kher
MusicMeet Bros Anjjan
LyricistRakesh Kumar
ActorsAkshay Kumar, Paresh Rawal, Mithun Chakraborty, Om Puri

यह भी पढ़ें

हम है इस पल यहाँवो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमंगल भवन अमंगल हारीमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूओ पालनहारेहरि बोलमोरया रेमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयारांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ है  ● कल हो न होकेसरिया तेराआजा रे प्यार पुकारेआजा आई बहारआ गुपचुप गुपचुप प्यार करेंआ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपनेआ चल के तुझे मैं लेके चलूंआ भी जाआ अब लौट चलेंआ आ भी जाआदमी जो कहता हैआधी रात को खनक गया मेरा कंगनाआधा है चंद्रमा रात आधीआ री आजा निंदियाआ मेरी जान

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!