ऐ मेरी जोहराजबीं – Aai Meri Zohra Jabeen Lyrics in Hindi
“ऐ मेरी जोहराजबीं” 1965 की प्रसिद्ध फ़िल्म वक्त का गाना है। इसे सुरों से सजाया है मन्ना डे ने व संगीतबद्ध किया है रवी ने। साहिर लुधियानवी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुनील दत्त, बलराज साहनी, साधना शिवदासानी और राज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें ऐ मेरी जोहराजबीं के बोल हिंदी में (Aai Meri Zohra Jabeen lyrics in Hindi)–
“ऐ मेरी जोहराजबीं” लिरिक्स
ऐ मेरी जोहराजबीं, तुझे मालूम नहीं
तू अभी तक है हसीं और मैं जवान
तुझ पे क़ुर्बान मेरी जान, मेरी जाँ
ये शोख़ियाँ, ये बाँकपन जो तुझ में है, कहीं नहीं
दिलों को जीतने का फ़न जो तुझ में है, कहीं नहीं
मैं तेरी आँखों में पा गया दो जहां
तू मीठे बोल जान-ए-मन जो मुस्कुरा के बोल दे
तो धड़कनों में आज भी शराबी रंग घोल दे
ओ सनम मैं तेरा आशिक-ए-जाविदाँ
वक्त से जुड़े तथ्य
फिल्म | वक्त |
वर्ष | 1965 |
गायक / गायिका | मन्ना डे |
संगीतकार | रवी |
गीतकार | साहिर लुधियानवी |
अभिनेता / अभिनेत्री | सुनील दत्त, बलराज साहनी, साधना शिवदासानी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम ऐ मेरी जोहराजबीं गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aai Meri Zohra Jabeen रोमन में-
Aai Meri Zohra Jabeen Lyrics in Hindi
ai merī joharājabīṃ, tujhe mālūma nahīṃ
tū abhī taka hai hasīṃ aura maiṃ javāna
tujha pe क़urbāna merī jāna, merī jā~
ye śoख़iyā~, ye bā~kapana jo tujha meṃ hai, kahīṃ nahīṃ
diloṃ ko jītane kā pha़na jo tujha meṃ hai, kahīṃ nahīṃ
maiṃ terī ā~khoṃ meṃ pā gayā do jahāṃ
tū mīṭhe bola jāna-e-mana jo muskurā ke bola de
to dhaḍa़kanoṃ meṃ āja bhī śarābī raṃga ghola de
o sanama maiṃ terā āśika-e-jāvidā~
Facts about the Film
Film | Waqt |
Year | 1965 |
Singer | Manna Dey |
Music | Ravi |
Lyrics | Sahir Ludhianvi |
Actors | Sunil Dutt, Balraj Sahni, Sadhana Shivdasani, Raaj Kumar |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आजा रे प्यार पुकारे ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान