आज बिछडे हैं – Aaj Bichhde Hain Lyrics in Hindi
“आज बिछडे हैं” 1980 की प्रसिद्ध फ़िल्म थोडीसी बेवफाई का गाना है। इसे सुरों से सजाया है भूपेंद्र ने व संगीतबद्ध किया है खय्याम ने। गुलज़ार की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में राजेश खन्ना, शबाना आज़मी, पद्मिनी कोल्हापुरे और देवेन वर्मा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज बिछडे हैं के बोल हिंदी में (Aaj Bichhde Hain lyrics in Hindi)–
“आज बिछडे हैं” लिरिक्स
आज बिछड़े हैं, कल का डर भी नहीं
ज़िन्दगी इतनी मुख्तसर भी नहीं
आज बिछड़े हैं…
ज़ख्म दिखते नहीं अभी लेकिन
ठंडे होंगे तो दर्द निकलेगा
तैश उतरेगा वक्त का जब भी
चेहरा अन्दर से ज़र्द निकलेगा
आज बिछड़े हैं…
कहने वालों का कुछ नहीं जाता
सहने वाले कमाल करते हैं
कौन ढूँढे जवाब दर्दों के
लोग तो बस सवाल करते हैं
आज बिछड़े हैं…
कल जो आयेगा जाने क्या होगा
बीत जाए जो कल नहीं आते
वक़्त की शाख तोड़ने वालों
टूटी शाखों पे फल नहीं आते
आज बिछड़े हैं…
कच्ची मिट्टी है दिल भी, इंसां भी
देखने ही में सख़्त लगता है
आँसू पोंछे तो आँसुओं के निशाँ
खुश्क होने में वक़्त लगता है
आज बिछड़े हैं…
थोडीसी बेवफाई से जुड़े तथ्य
फिल्म | थोडीसी बेवफाई |
वर्ष | 1980 |
गायक / गायिका | भूपेंद्र |
संगीतकार | खय्याम |
गीतकार | गुलज़ार |
अभिनेता / अभिनेत्री | राजेश खन्ना, शबाना आज़मी, पद्मिनी कोल्हापुरे, देवेन वर्मा |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज बिछडे हैं गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Bichhde Hain रोमन में-
Aaj Bichhde Hain Lyrics in Hindi
āja bichaड़e haiṃ, kala kā ḍara bhī nahīṃ
ज़indagī itanī mukhtasara bhī nahīṃ
āja bichaड़e haiṃ…
ज़khma dikhate nahīṃ abhī lekina
ṭhaṃḍe hoṃge to darda nikalegā
taiśa utaregā vakta kā jaba bhī
ceharā andara se ज़rda nikalegā
āja bichaड़e haiṃ…
kahane vāloṃ kā kucha nahīṃ jātā
sahane vāle kamāla karate haiṃ
kauna ḍhū~ḍhe javāba dardoṃ ke
loga to basa savāla karate haiṃ
āja bichaड़e haiṃ…
kala jo āyegā jāne kyā hogā
bīta jāe jo kala nahīṃ āte
vaक़ta kī śākha toḍa़ne vāloṃ
ṭūṭī śākhoṃ pe phala nahīṃ āte
āja bichaड़e haiṃ…
kaccī miṭṭī hai dila bhī, iṃsāṃ bhī
dekhane hī meṃ saख़ta lagatā hai
ā~sū poṃche to ā~suoṃ ke niśā~
khuśka hone meṃ vaक़ta lagatā hai
āja bichaड़e haiṃ…
Facts about the Film
Film | Thodisi Bewafai |
Year | 1980 |
Singer | Bhupendra |
Music | Khayyam |
Lyrics | Gulzar |
Actors | Rajesh Khanna, Shabana Azmi, Padmini Kolhapure, Deven Verma |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान