आज कल में ढल गया – Aaj Kal Mein Dhal Gaya Lyrics in Hindi
“आज कल में ढल गया” 1964 की प्रसिद्ध फ़िल्म बेटी बेटे का गाना है। इसे सुरों से सजाया है लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने व संगीतबद्ध किया है शंकर जयकिशन ने। शैलेंद्र की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सुनील दत्त, शुभा खोटे, महमूद अली और राजेंद्र नाथ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आज कल में ढल गया के बोल हिंदी में (Aaj Kal Mein Dhal Gaya lyrics in Hindi)–
“आज कल में ढल गया दिन हुआ तमाम” लिरिक्स
आज कल में ढल गया, दिन हुआ तमाम,
तू भी सो जा सो गयी, रंग भरी शाम,
आज कल में ढल गया.
सो गया चमन चमन, सो गयी कली कली,
सो गए हैं सब नगर, सो गयी गली गली,
नींद कह रही है चल, मेरी बाहें थाम,
तू भी सो जा सो गयी,
रंग भरी शाम,
आज कल में ढल गया
है बुझा बुझा सा दिल, बोझ सांस सांस पर,
जी रहे हैं फिर भी हम, सिर्फ कल की आस पर,
कह रही है चांदनी, लेके तेरा नाम,
तू भी सो जा सो गयी,
रंग भरी शाम,
आज कल में ढल गया
कौन आयेगा इधर, किसकी राह देखें हम,
जिनकी आहटें सुनी, जाने किसके थे क़दम,
अपना कोई भी नहीं, अपने हैं तो राम,
तू भी सो जा सो गयी,
रंग भरी शाम,
आज कल में ढल गया
बेटी बेटे से जुड़े तथ्य
फिल्म | बेटी बेटे |
वर्ष | 1964 |
गायक / गायिका | लता मंगेशकर, मोहम्मद रफी |
संगीतकार | शंकर जयकिशन |
गीतकार | शैलेंद्र |
अभिनेता / अभिनेत्री | सुनील दत्त, शुभा खोटे, महमूद अली, राजेंद्र नाथ |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आज कल में ढल गया गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aaj Kal Mein Dhal Gaya रोमन में-
Aaj Kal Mein Dhal Gaya Lyrics in Hindi
āja kala meṃ ḍhala gayā, dina huā tamāma,
tū bhī so jā so gayī, raṃga bharī śāma,
āja kala meṃ ḍhala gayā.
so gayā camana camana, so gayī kalī kalī,
so gae haiṃ saba nagara, so gayī galī galī,
nīṃda kaha rahī hai cala, merī bāheṃ thāma,
tū bhī so jā so gayī,
raṃga bharī śāma,
āja kala meṃ ḍhala gayā
hai bujhā bujhā sā dila, bojha sāṃsa sāṃsa para,
jī rahe haiṃ phira bhī hama, sirpha kala kī āsa para,
kaha rahī hai cāṃdanī, leke terā nāma,
tū bhī so jā so gayī,
raṃga bharī śāma,
āja kala meṃ ḍhala gayā
kauna āyegā idhara, kisakī rāha dekheṃ hama,
jinakī āhaṭeṃ sunī, jāne kisake the क़dama,
apanā koī bhī nahīṃ, apane haiṃ to rāma,
tū bhī so jā so gayī,
raṃga bharī śāma,
āja kala meṃ ḍhala gayā
Facts about the Film
Film | Beti Bete |
Year | 1964 |
Singer | Lata Mangeshkar, Mohammad Rafi |
Music | Shankar Jaikishan |
Lyrics | Shailendra |
Actors | Sunil Dutt, Shubha Khote, Mehmood Ali, Rajendra Nath |
यह भी पढ़ें
● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान