लहू मुंह लग गया – Lahu Munh Lag Gaya Lyrics in Hindi
“लहू मुंह लग गया” 2013 की प्रसिद्ध फ़िल्म गोलियों की रासलीला राम लीला का गाना है। इसे सुरों से सजाया है शैल हाड़ा ने व संगीतबद्ध किया है संजय लीला भंसाली ने। सिद्धार्थ गरिमा की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा और शरद केलकर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Lahu Munh Lag Gaya Lyrics)–
“लहू मुंह लग गया” लिरिक्स
आए हे जी रे…
उड़े उड़े मन उड़े
पर लगे तेरे संग जुड़े
मन उड़े पग बड़े
तेरी ओर बड़े
लहू मुंह लग गया
लहू मुंह लग गया
सोया था नस नस में
अब ये जग गया
ए लहू मुंह लग गया
लबों के छूने से
ख्वाबों के कोने से
लबों के छूने से
ख्वाबों के कोने से
बचके सब लब से लब
ये राग से राग गया
ए लहू मुंह लग गया
ए लहू मुंह लग गया
ए लहू मुंह लग गया
भटक रही है आँख ये
मलंग अंग… अंग अंग
अटक गयी है सांस उसके
संग संग संग संग
कल कल बहता था
छल छल रहता था
कल कल बहता था
छल छल रहता था
तन ले के जाने कब गया
लब से लब ये लब लब से
लहू मुंह लग गया
ए लहू मुंह लग गया
लहू मु लग गया
सोया था नस नस में
अब ये जग गया
ए लहू मुंह लग गया
लबों के छूने से
ख़ाबों के कोने से
लबों के छूने से
ख़ाबों के कोने से
लब से लब ये लब लब से
लहू मुंह लग गया
ए लहू मुँह लग गया
ए लहू मुँह लग गया
ए लहू मुँह लग गया
गोलियों की रासलीला राम लीला से जुड़े तथ्य
फिल्म | गोलियों की रासलीला राम लीला |
वर्ष | 2013 |
गायक / गायिका | शैल हाड़ा |
संगीतकार | संजय लीला भंसाली |
गीतकार | सिद्धार्थ गरिमा |
अभिनेता / अभिनेत्री | रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, ऋचा चड्ढा, शरद केलकर |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Lahu Munh Lag Gaya रोमन में-
Lahu Munh Lag Gaya Lyrics in Hindi
āe he jī re…
uड़e uड़e mana uड़e
para lage tere saṃga juड़e
mana uड़e paga baड़e
terī ora baड़e
lahū muṃha laga gayā
lahū muṃha laga gayā
soyā thā nasa nasa meṃ
aba ye jaga gayā
e lahū muṃha laga gayā
laboṃ ke chūne se
khvāboṃ ke kone se
laboṃ ke chūne se
khvāboṃ ke kone se
bacake saba laba se laba
ye rāga se rāga gayā
e lahū muṃha laga gayā
e lahū muṃha laga gayā
e lahū muṃha laga gayā
bhaṭaka rahī hai ā~kha ye
malaṃga aṃga… aṃga aṃga
aṭaka gayī hai sāṃsa usake
saṃga saṃga saṃga saṃga
kala kala bahatā thā
chala chala rahatā thā
kala kala bahatā thā
chala chala rahatā thā
tana le ke jāne kaba gayā
laba se laba ye laba laba se
lahū muṃha laga gayā
e lahū muṃha laga gayā
lahū mu laga gayā
soyā thā nasa nasa meṃ
aba ye jaga gayā
e lahū muṃha laga gayā
laboṃ ke chūne se
ख़āboṃ ke kone se
laboṃ ke chūne se
ख़āboṃ ke kone se
laba se laba ye laba laba se
lahū muṃha laga gayā
e lahū muṃha laga gayā
e lahū muṃha laga gayā
e lahū muṃha laga gayā
Facts about the Song
Film | Goliyon Ki Raasleela Ram-Leela |
Year | 2013 |
Singer | Shail Hada |
Music | Sanjay Leela Bhansali |
Lyrics | Siddharth Garima |
Actors | Ranveer Singh, Deepika Padukone, Richa Chadda |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को