तू धरती पे चाहे – Tu Dharti Pe Chahe Jahan Bhi Lyrics In Hindi
“तू धरती पे चाहे” 1996 की प्रसिद्ध फ़िल्म जीत का गाना है। इसे सुरों से सजाया है विनोद राठोड़ और अल्का याग्निक ने व संगीतबद्ध किया है नदीम और श्रवण ने। समीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर और तब्बू ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तू धरती पे चाहे के बोल हिंदी में (Tu Dharti Pe Chahe Jahan Bhi lyrics in Hindi)–
“तू धरती पे चाहे” लिरिक्स
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगी
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगा
अगर बंद हो जायेंगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
तू धरती पे चाहे जहाँ भी रहेगा
तुझे तेरी खुशबू से पहचान लूँगी
अगर बंद हो जायेंगी मेरी आँखें
तुझे तेरी धड़कन से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार हुआ है
जीना दुश्वार हुआ है
बड़ा सुकून है मैं, दिल से तुमपे मरती हूँ
मैं अब किसी से नहीं, बस खुदी से डरती हूँ
किया जो प्यार तो फिर दूर से मचलना क्या
तड़प के शाम-ओ-सहर करवटें बदलना क्या
मेरे जानू, मेरे जानम, जानेमन जानेजाना
जो गुज़रेगी तू मेरी रहगुज़र से
तुझे तेरी आहट से पहचान लूँगा
हमको तुमसे प्यार…
आ बैठ पास तेरी रूह में उतर जाऊँ
नज़र के पास रखूँ हद से मैं गुज़र जाऊँ
नज़र का तीर हटा, यूँ जिगर के पार न कर
मैं बेक़रार बहुत और बेक़रार ना कर
मेरी जानू, मेरी जानम, जानेमन जानेजाना
कभी छुप के लेगा जो आग़ोश में तो
तुझे तेरी चाहत से पहचान लूँगी
हमको तुमसे प्यार…
“तू धरती पे चाहे” गीत से जुड़े तथ्य
फिल्म | जीत |
वर्ष | 1996 |
गायक / गायिका | विनोद राठोड़, अल्का याग्निक |
संगीतकार | नदीम और श्रवण |
गीतकार | समीर |
अभिनेता / अभिनेत्री | सनी देओल, सलमान खान, करिश्मा कपूर, तब्बू |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तू धरती पे चाहे गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tu Dharti Pe Chahe Jahan Bhi रोमन में-
Tu Dharti Pe Chahe Jahan Bhi Lyrics in Hindi
tū dharatī pe cāhe jahā~ bhī rahegī
tujhe terī khuśabū se pahacāna lū~gā
agara baṃda ho jāyeṃgī merī ā~kheṃ
tujhe terī dhaड़kana se pahacāna lū~gā
hamako tumase pyāra huā hai
jīnā duśvāra huā hai
tū dharatī pe cāhe jahā~ bhī rahegā
tujhe terī khuśabū se pahacāna lū~gī
agara baṃda ho jāyeṃgī merī ā~kheṃ
tujhe terī dhaड़kana se pahacāna lū~gī
hamako tumase pyāra huā hai
jīnā duśvāra huā hai
baड़ā sukūna hai maiṃ, dila se tumape maratī hū~
maiṃ aba kisī se nahīṃ, basa khudī se ḍaratī hū~
kiyā jo pyāra to phira dūra se macalanā kyā
taड़pa ke śāma-o-sahara karavaṭeṃ badalanā kyā
mere jānū, mere jānama, jānemana jānejānā
jo guज़regī tū merī rahaguज़ra se
tujhe terī āhaṭa se pahacāna lū~gā
hamako tumase pyāra…
ā baiṭha pāsa terī rūha meṃ utara jāū~
naज़ra ke pāsa rakhū~ hada se maiṃ guज़ra jāū~
naज़ra kā tīra haṭā, yū~ jigara ke pāra na kara
maiṃ beक़rāra bahuta aura beक़rāra nā kara
merī jānū, merī jānama, jānemana jānejānā
kabhī chupa ke legā jo āग़ośa meṃ to
tujhe terī cāhata se pahacāna lū~gī
hamako tumase pyāra…
Facts about the Song
Film | Jeet |
Year | 1996 |
Singer | Vinod Rathod, Alka Yagnik |
Music | Nadeem, Shravan |
Lyrics | Sameer |
Actors | Sunny Deol, Salman Khan, Karishma Kapoor, Tabu |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप