स्वामी विवेकानंद के पत्र – श्री लाला गोविन्द सहाय को लिखित (1894)
(स्वामी विवेकानंद का श्री लाला गोविन्द सहाय को लिखा गया पत्र)
द्वारा जी. डब्ल्यू. हेल,
शिकागो,
१८९४
प्रिय गोविन्द सहाय,
कलकत्ते के मेरे गुरुभाइयों के साथ तुम्हारा पत्र-व्यवहार है या नहीं? चरित्र, आध्यात्मिकता तथा सांसारिक विषयों में तुम्हारी उन्नति तो भली-भाँति हो ही रही होगी?… तुमने सम्भवतः सुना होगा कि किस प्रकार मैं एक वर्ष से भी अधिक समय से अमेरिका में हिन्दू धर्म का प्रचार कर रहा हूँ। मैं यहाँ सकुशल हूँ। जितनी जल्दी और जितनी बार चाहो, तुम मुझे पत्र लिख सकते हो।
सस्नेह,
विवेकानन्द