आते जाते हँसते गाते – Aate Jaate Hanste Gaate Lyrics in Hindi
“आते जाते हँसते गाते” 1989 की प्रसिद्ध फ़िल्म मैने प्यार किया का गाना है। इसे सुरों से सजाया है श्रीपति पण्डितराध्युल बालसुब्रमण्यम और लता मंगेशकर ने व संगीतबद्ध किया है राम लक्ष्मण ने। देव कोहली, असद भोपाली की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, भाग्यश्री, मोहनीश बहल और रीमा लागू ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें आते जाते हँसते गाते के बोल हिंदी में (Aate Jaate Hanste Gaate lyrics in Hindi)–
“आते जाते हँसते गाते” लिरिक्स
आते जाते, हँसते गाते
सोचा था मैं ने मन में कई बार
वो पहली नज़र, हलका सा असर
करता है क्यों दिल को बेक़रार
रुक के चलना, चल के रुकना
ना जाने तुम्हें है किस का इंतज़ार
तेरा वो यकीं, कहीं मैं तो नहीं
लगता है यही क्यों मुझको बार बार
यही सच है, शायद मैं ने प्यार किया
आते जाते, हँसते गाते
सोचा था मैं ने मन में कई बार
होंठों की कली कुछ और खिली
ये दिल पे हुआ है किसका इख़्तियार
तुम कौन हो, बतला तो दो
क्यों करने लगी मैं तुमपे ऐतबार
खामोश रहूँ य मैं कह दूँ
या कर लूँ मैं चुपके से ये स्वीकार
यही सच है, शायद मैं ने प्यार किया
हाँ हाँ, तुमसे, मैं ने प्यार किया
मैने प्यार किया से जुड़े तथ्य
फिल्म | मैने प्यार किया |
वर्ष | 1989 |
गायक / गायिका | श्रीपति पण्डितराध्युल बालसुब्रमण्यम, लता मंगेशकर |
संगीतकार | राम लक्ष्मण |
गीतकार | देव कोहली, असद भोपाली |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान खान, भाग्यश्री, मोहनीश बहल, रीमा लागू |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम आते जाते हँसते गाते गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Aate Jaate Hanste Gaate रोमन में-
Aate Jaate Hanste Gaate Lyrics in Hindi
āte jāte, ha~sate gāte
socā thā maiṃ ne mana meṃ kaī bāra
vo pahalī naज़ra, halakā sā asara
karatā hai kyoṃ dila ko beक़rāra
ruka ke calanā, cala ke rukanā
nā jāne tumheṃ hai kisa kā iṃtaज़āra
terā vo yakīṃ, kahīṃ maiṃ to nahīṃ
lagatā hai yahī kyoṃ mujhako bāra bāra
yahī saca hai, śāyada maiṃ ne pyāra kiyā
āte jāte, ha~sate gāte
socā thā maiṃ ne mana meṃ kaī bāra
hoṃṭhoṃ kī kalī kucha aura khilī
ye dila pe huā hai kisakā iख़tiyāra
tuma kauna ho, batalā to do
kyoṃ karane lagī maiṃ tumape aitabāra
khāmośa rahū~ ya maiṃ kaha dū~
yā kara lū~ maiṃ cupake se ye svīkāra
yahī saca hai, śāyada maiṃ ne pyāra kiyā
hā~ hā~, tumase, maiṃ ne pyāra kiyā
Facts about the Song
Film | Maine Pyar Kiya |
Year | 1989 |
Singer | S P Balasubramaniam, Lata Mangeshkar |
Music | Ram Laxman |
Lyrics | Dev Kohli, Asad Bhopali |
Actors | Salman Khan, Bhagyashree, Mohnish Bahl, Reema Lagoo |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को