अवारी – Awari Lyrics in Hindi
“अवारी” 2014 की प्रसिद्ध फ़िल्म एक विलेन का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अदनान धूल और मोमिना मुस्तहसन ने व संगीतबद्ध किया है रबी अहमद और अदनान धूल ने। रबी अहमद और अदनान धूल की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, शाद रंधावा और आमना शरीफ ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें अवारी के बोल हिंदी में (Awari lyrics in Hindi)–
“अवारी” लिरिक्स
तेरी बाहों में जो सकूँ था मिला
मैं ढूंढा बहुत था फिर ना मिला
दुनिया छूना चाहे मुझको यूँ
जैसे उनकी साड़ी की साड़ी मैं
दुनिया देखे रूप मेरा
कोई ना जाने बेचारी मैं
हाय टूटी सारी की सारी मैं
तेरे इश्क़ में होइ अवारी मैं
हाय टूटी सारी की सारी मैं
तेरे इश्क़ में होइ अवारी मैं
कोई शाम बुलाए
कोई दाम लगाए
मैं भी ऊपर से हंसती
पर अंदर से हाय
क्यों दर्द छुपाए बैठी हूँ
क्यों तू मुझसे कहती है
मैं ख़ुद ही बिखरा हुआ
हाय अंदर अंदर से टूटा मैं
तेरे इश्क़ में ख़ुद ही से रूठा मैं
हाय अंदर अंदर से टूटा मैं
तेरे इश्क़ में ख़ुद ही से रूठा मैं
मैं जी भरके रो लूँ
तेरी बाहों में सो लूँ
आ फिर से मुझे मिल
मैं तुझसे ये बोलूं
तू अनमोल थी
पल पल बोलती थी
ऐसी चुप तू लगा के गयी
सारी खुशियाँ खा के गयी
हाय अंदर अंदर से टूटा मैं
तेरे इश्क़ में ख़ुद ही से रूठा मैं
हाय तेरी हूँ सारी की सारी मैं
हो तेरे लिए ना सारी मैं
एक विलेन से जुड़े तथ्य
फिल्म | एक विलेन |
वर्ष | 2014 |
गायक / गायिका | अदनान धूल, मोमिना मुस्तहसन |
संगीतकार | रबी अहमद, अदनान धूल |
गीतकार | रबी अहमद, अदनान धूल |
अभिनेता / अभिनेत्री | सिद्धार्थ मल्होत्रा, श्रद्धा कपूर, शाद रंधावा, आमना शरीफ |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम अवारी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Awari रोमन में-
Awari Lyrics in Hindi
terī bāhoṃ meṃ jo sakū~ thā milā
maiṃ ḍhūṃḍhā bahuta thā phira nā milā
duniyā chūnā cāhe mujhako yū~
jaise unakī sāड़ī kī sāड़ī maiṃ
duniyā dekhe rūpa merā
koī nā jāne becārī maiṃ
hāya ṭūṭī sārī kī sārī maiṃ
tere iśक़ meṃ hoi avārī maiṃ
hāya ṭūṭī sārī kī sārī maiṃ
tere iśक़ meṃ hoi avārī maiṃ
koī śāma bulāe
koī dāma lagāe
maiṃ bhī ūpara se haṃsatī
para aṃdara se hāya
kyoṃ darda chupāe baiṭhī hū~
kyoṃ tū mujhase kahatī hai
maiṃ ख़uda hī bikharā huā
hāya aṃdara aṃdara se ṭūṭā maiṃ
tere iśक़ meṃ ख़uda hī se rūṭhā maiṃ
hāya aṃdara aṃdara se ṭūṭā maiṃ
tere iśक़ meṃ ख़uda hī se rūṭhā maiṃ
maiṃ jī bharake ro lū~
terī bāhoṃ meṃ so lū~
ā phira se mujhe mila
maiṃ tujhase ye bolūṃ
tū anamola thī
pala pala bolatī thī
aisī cupa tū lagā ke gayī
sārī khuśiyā~ khā ke gayī
hāya aṃdara aṃdara se ṭūṭā maiṃ
tere iśक़ meṃ ख़uda hī se rūṭhā maiṃ
hāya terī hū~ sārī kī sārī maiṃ
ho tere lie nā sārī maiṃ
Facts about the Film
Film | Ek Villain |
Year | 2014 |
Singer | Adnan Dhool, Momina Mustehsan |
Music | Rabbi Ahmed, Adnan Dhool |
Lyrics | Rabbi Ahmed, Adnan Dhool |
Actors | Sidharth Malhotra, Shraddha Kapoor, Shaad Randhawa, Aamna Sharif |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को