बचपन के दिन भी – Bachpan Ke Din Bhi Kya Din The Lyrics in Hindi
बचपन के दिन भी 1959 की प्रसिद्ध फिल्म सुजाता का गाना है। इसे सुरों से सजाया है गीता दत्त और आशा भोंसले ने व संगीतबद्ध किया है सचिन देव बर्मन ने। मजरूह सुल्तानपुरी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में नूतन, सुनील दत्त, तरुण बोस और शशिकला ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें बचपन के दिन भी के बोल हिंदी में (Bachpan Ke Din Bhi Kya Din The lyrics in Hindi)–
‘बचपन के दिन भी’ लिरिक्स
बचपन के दिन -2
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
हाय हाय
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के -2
बचपन
वहाँ फिरते थे हम फूलों में पड़े
जहाँ ढूँढते सब हमें छोटे बड़े -2
थक जाते थे हम कलियाँ चुनते
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय रे हाय हाय हाय हाय रे हाय
कभी रोये तो आप ही हँस दिये हम
छोटी छोटी ख़ुशी छोटे छोटे वो ग़म
हाय क्या दिन थे वो भी क्या दिन थे
बचपन के दिन भी क्या दिन थे
उड़ते फिरते तितली बन के
बचपन
बचपन के दिन भी से जुड़े तथ्य
फिल्म | सुजाता |
वर्ष | 1959 |
गायक / गायिका | गीता दत्त – आशा भोंसले |
संगीतकार | सचिन देव बर्मन |
गीतकार | मजरूह सुल्तानपुरी |
अभिनेता / अभिनेत्री | नूतन, सुनील दत्त, तरुण बोस, शशिकला |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम बचपन के दिन भी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ेंBachpan Ke Din Bhi Kya Din The रोमन में-
Bachpan Ke Din Bhi Kya Din The Lyrics in Hindi
bacapana ke dina -2
bacapana ke dina bhī kyā dina the
hāya hāya
bacapana ke dina bhī kyā dina the
uड़te phirate titalī bana ke -2
bacapana
vahā~ phirate the hama phūloṃ meṃ paड़e
jahā~ ḍhū~ḍhate saba hameṃ choṭe baड़e -2
thaka jāte the hama kaliyā~ cunate
bacapana ke dina bhī kyā dina the
uड़te phirate titalī bana ke
bacapana
kabhī roye to āpa hī ha~sa diye hama
choṭī choṭī ख़uśī choṭe choṭe vo ग़ma
hāya re hāya hāya hāya hāya re hāya
kabhī roye to āpa hī ha~sa diye hama
choṭī choṭī ख़uśī choṭe choṭe vo ग़ma
hāya kyā dina the vo bhī kyā dina the
bacapana ke dina bhī kyā dina the
uड़te phirate titalī bana ke
bacapana
Facts About Bachpan Ke Din Bhi Kya Din The
Film | Sujata |
Year | 1959 |
Singer | Geeta Dutt, Asha Bhosle |
Music | SD Burman |
Lyrics | Majrooh Sultanpuri |
Actors | Nutan, Sunil Dutt, Tarun Bose, Shashikala |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को