लागी तुम संग यारी – Laagi Tum Sang Yaari Mere Banke Bihari
पढ़ें “लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी” लिरिक्स
लागी तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी,
लागीं तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी ॥
कटी में पीताम्बर,
गले में है माला,
मुकुट को धारण,
किए है गोपाला,
घूंघराली लट कारी कारी,
मेरे बांके बिहारी,
लागीं तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी ॥
साँवरी सूरत के,
दर्शन तुम्हारे,
मुरली मनोहर,
जबसे निहारे,
बन बैठे तेरे पुजारी,
मेरे बांके बिहारी,
लागीं तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी ॥
निधिवन में नित,
रास रचावे,
सब सखियाँ मिल,
गीत सुनावे,
नाचे है बारी बारी,
मेरे बांके बिहारी,
लागीं तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी ॥
श्री हरिदास के,
प्यारे हो तुम,
मेरी भी आँखों के,
तारे हो तुम,
चरण कमल बलिहारी,
मेरे बांके बिहारी,
लागीं तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी ॥
लागी तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी, मेरे कुंज बिहारी,
लागीं तुम संग यारी,
मेरे बांके बिहारी ॥
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह नाम लागी तुम संग यारी मेरे बांके बिहारी का भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह लागी तुम संग यारी (Laagi Tum Sang Yaari Mere Banke Bihari) भजन रोमन में–
Read Laagi Tum Sang Yaari Mere Banke Bihari Lyrics
lāgī tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī,
bāṃke bihārī, mere kuṃja bihārī,
lāgīṃ tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī ॥
kaṭī meṃ pītāmbara,
gale meṃ hai mālā,
mukuṭa ko dhāraṇa,
kie hai gopālā,
ghūṃgharālī laṭa kārī kārī,
mere bāṃke bihārī,
lāgīṃ tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī ॥
sā~varī sūrata ke,
darśana tumhāre,
muralī manohara,
jabase nihāre,
bana baiṭhe tere pujārī,
mere bāṃke bihārī,
lāgīṃ tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī ॥
nidhivana meṃ nita,
rāsa racāve,
saba sakhiyā~ mila,
gīta sunāve,
nāce hai bārī bārī,
mere bāṃke bihārī,
lāgīṃ tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī ॥
śrī haridāsa ke,
pyāre ho tuma,
merī bhī ā~khoṃ ke,
tāre ho tuma,
caraṇa kamala balihārī,
mere bāṃke bihārī,
lāgīṃ tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī ॥
lāgī tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī,
bāṃke bihārī, mere kuṃja bihārī,
lāgīṃ tuma saṃga yārī,
mere bāṃke bihārī ॥
यह भी पढ़ें
● प्रेम मंदिर ● राधा जी की आरती ● राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ● दामोदर अष्टकम ● संतान गोपाल मंत्र ● संतान गोपाल स्तोत्र ● जन्माष्टमी पूजा और विधि ● लड्डू गोपाल की आरती ● गिरिराज की आरती ● गोपाल चालीसा ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्याम ● बजाओ राधा नाम की ताली ● अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ● छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल ● गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ● मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ● मेरे बांके बिहारी लाल ● ओ कान्हा अब तो मुरली की ● भर दे रे श्याम झोली भरदे ● मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया ● कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे ● श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ● राधा चालीसा ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं ● लल्ला की सुन के मैं आई ● नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ● मेरे कान्हा ● कृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा