महालक्ष्मी व्रत कथा – Mahalaxmi Vrat Katha
महालक्ष्मी व्रत की विधि
महालक्ष्मी व्रत की कथा (Mahalaxmi Vrat Katha In Hindi) भाद्रपद शुक्ला अष्टमी के दिन से प्रारम्भ किया जाता है। इस दिन स्नान कर सोलह धागों से सोलह गन्धी (गांठ) वाली एक डोरी बनाकर अगरबत्ती, चन्दन, कपूर और चमेली के पुष्पों तथा अन्य सुगन्धित पदार्थों से पूजन करें, फिर ‘श्री महालक्ष्म्यै नमः’ इस मन्त्र से सोलह बार अभिमन्त्रित करके महालक्ष्मी से प्रार्थना करें ‘हे महालक्ष्मी! आप धनधान्य, भूमि, धर्म, – कीर्ति, पुत्र-पौत्र आदि सब कुछ मुझे दीजिये।’ इस प्रकार महालक्ष्मी का ध्यान करते हुए उन धागों से बनी डोरी को अपने दाहिने हाथ में बांधें। फिर उसी हाथ में सोलह दूब के पौधे और चावल लेकर सिरे को जल में डुबा डुबाकर अपने शरीर पर मार्जन करें और एकाग्रचित्त हो भाद्रपद कृष्ण अष्टमी से आश्विन शुक्ल अष्टमी तक भक्तिभाव से पहले महालक्ष्मी की कथा सुनें। आश्विन कृष्णा अष्टमी अर्थात् सोलहवें दिन प्रेमपूर्वक जितेन्द्रिय होकर अपना चित्त महालक्ष्मी में लगाये रहकर शाम के समय स्नान करके उत्तम वस्त्र धारण करें । तत्पश्चात् पूजा स्थल पर जाकर पूर्व दिशा की ओर मुंह करके सुन्दर आसन पर बैंठे, फिर अष्टदल वाली श्वेत मौलियों से सुशोभित कमल के आसन पर विराजमान मन्द मन्द मुस्कान वाली शरद के चन्द्रमा के समान कान्ति वाली, चतुर्भुजी, दोनों हाथ में कमल धारण किये हुए, दोनों ओर से हाथियों के समूह के जल से सींची जाने वाली भगवती महालक्ष्मी का ध्यान करते हुए अगरबत्ती, चन्दन और धूप-दीप में लक्ष्मीजी की प्रतिमा का निम्न प्रकार से आवाह्न करना चाहिए- हे भगवती महालक्ष्मी! तुम विष्णु भगवान् के स्थान से यहाँ पधारो, तुम्हारे पूजन हेतु ही षोडशोपचार के पूजन की वस्तुएं एकत्र की हैं।
इस प्रकार व्रत करने वाले को सोलह दिन पूरे हो जाने पर सोलह ब्राह्मणों को भोजन कराकर सामर्थ्यानुसार दान देकर व्रत की समाप्ति करनी चाहिए।
महालक्ष्मी व्रत की कथा
धर्मराज युधिष्ठिर बोले- हे पुरुषोत्तम! अपने नष्ट स्थान की पुनः प्राप्ति कराने वाला और पुत्र, आयु, सर्वैश्वर्य तथा मनोभिलषित फलप्रद कोई एक व्रत मुझसे कहिये ।
श्रीकृष्ण ने युधिष्ठिर से कहा – कृतयुग (सत्युग) के आदि में जिस समय दैत्यराज वृत्रासुर ने देवताओं के स्वर्गलोक में प्रवेश किया, उस समय इन्द्र ने भी यही प्रश्न नारद मुनि से किया था इन्द्र के पूछने पर नारदजी कहने लगे – हे इन्द्र ! सुनो, पूर्व समय में अत्यन्त रमणीय पुरन्दपुर नाम का एक नगर था। उसकी भूमि रत्नों से युक्त थी और पर्वत भी रत्नों से भरे हुए थे। वह नगर धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष इन चारों पुरुषार्थों का उत्पत्ति स्थान होने के कारण संसार का भूषण स्वरूप था। उस नगर में मंगलमय ‘मंगल’ नामक राजा राज्य करता था। उसके महादुर्भगा चिल्लदेवी और यशस्विनी चोलदेवी ये दो रानियां थीं। एक समय राजा मंगल चोलदेवी के साथ महल के शिखर पर बैठा था। वहां से उसकी दृष्टि समुद्र के जल से घिरे हुए एक स्थान पर पड़ी। उस जगह को देखकर अति प्रसन्नचित्त हो राजा ने चोलदेवी से कहा- हे चंचलाक्षि! मैं तुम्हारे लिए नन्दनवन को भी लजाने वाला एक बगीचा बनवा दूंगा। राजा के वाक्य को सुनकर रानी ने कहा- हे कान्त ! ऐसा ही कीजिये । तदनुसार राजा ने उस स्थान पर बगीचा बनवा दिया। वह बाग थोड़े ही समय में अनेक वृक्ष, लता, फूलों और पक्षिगणों से सम्पन्न हो गया। एक समय उस उद्यान में विकराल शरीर से युक्त मेघ तुल्य काला एक शूकर आ गया। वह अपनी दाढ़ों से सूर्य-चन्द्र को भी खींच सकता था, गर्जन में वह प्रलयकाल के मेघ सदृश था। उसने आकर अनेक वृक्षों को तोड़-मरोड़ डाला और उस उद्यान को चौपट कर दिया। हे युधिष्ठिर! उस शूकर ने किसी वृक्ष को जड़ से उखाड़ा, किसी को दांतों से तोड़ा, किसी को दांतों की रगड़ से ही तोड़ दिया। काल के समान उस शूकर ने कई रखवालों को मार डाला। तब बगीचा के रक्षक भयभीत होकर राजा के पास गये और सब हाल कह सुनाया। यह बात सुनकर राजा के नेत्र क्रोध से लाल हो गये। राजा ने निजी सेना को आज्ञा दी कि शीघ्र जाकर उस शूकर को मार डालो। तदनन्तर राजा भी एक मतवाले हाथी पर सवार होकर उद्यान की ओर चले। वह सेना अश्वसमूहरूपी वस्त्र से ढंकी हुई पृथ्वी को हिलाती तथा रथों की शीघ्र गति से उत्पन्न पवन से सम्पूर्ण सैनिकों को कंपाती तथा पैदल सेना शब्द से दिशाओं को पूरित करती हुई बगीचे के नजदीक पहुंची और उसे चारों ओर से घेर लिया। अपने उच्च घोष से दशों दिशाओं को प्रतिध्वनित करता हुआ राजा बोला कि जिसके रास्ते से यह शूकराधम निकल जायेगा, तो मैं उस सिपाही का शिर शत्रु की भांति काट डालूंगा। राजा के वचन सुनकर शूकर जिस मार्ग में राजा खड़े थे, उसी मार्ग से निकल गया और राजा कोड़े से अपने घोड़े को मारते ही रह गये। राजा लज्जा से चन्द्रवत् कलंकित होकर शूकर के पीछे-पीछे सिंह-व्याघ्रों से युक्त घोर वन में जा निकला। उस वन में तमाल, ताल, हिंताल, शाल, अर्जुन आदि के वृक्ष थे, वहां विविध लताएं थीं, झिल्लियों की झंकार से दसों दिशाएं मुखरित हो रही थीं। राजा उस घोर वन में एकाग्रमन से उस शूकर को ढूंढ़ रहा था । एकाएक शूकर से उसका सामना हो गया। तब राजा ने बाण से जैसे ही शूकर को घायल किया, वैसे ही बाण के लगते शूकर अपने अधम शरीर को छोड़कर दिव्य गन्धर्व रूप धारण कर विमान पर जा बैठा ।
गन्धर्व बोला- हे महीपाल ! आपका कल्याण हो। आपने मुझे शूकर योनि से छुड़ाया, अतः बड़ी कृपा की। अब मेरा वृत्तान्त सुनिये। एक समय ब्रह्माजी देवताओं से घिरे हुए बैठे थे और मैं उनको तरह-तरह के स्थान व गुणों से युक्त गीत सुना रहा था। गाते-गाते मैं ताल-स्वर में भ्रष्ट हो गया। इसी कारण ब्रह्माजी ने मुझ चित्ररथ गन्धर्व को शाप दे दिया। ब्रह्मा जी ने कहा-तू पृथ्वी पर शूकर होगा, जिस समय राजाओं का राजा मंगल तुझे अपने हाथों से मारेगा, उस समय तू शूकर योनि से छूटकर फिर इस अवस्था को प्राप्त हो जायेगा । अतः एव हे महापते ! मैं इस योनि में आया था। आज आपके हाथ से मरकर मैं शूकर योनि से छूट गया। अब मैं प्रसन्न होकर देवताओं को भी दुर्लभ एक वर आपको देता हूँ, उसे आप स्वीकार कीजिये। धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष को देने वाला यह महालक्ष्मी व्रत है। इसे करके आप सार्वभौम राजा हो जायेंगेअब आप प्रसन्न होकर अपनी राजधानी को जाइये।
नारदजी कहते हैं-चित्ररथ गन्धर्व राजा मंगल से यह कहकर शरत् काल के मेघ के समान तत्क्षण अन्तर्धान हो गया। राजा मंगल ज्यों ही चलने को हुआ, त्यों ही बगल में मृगछाला लिये एक ब्राह्मण बालक को देखा। राजा ने मुस्कराकर बालक से कहा—हे वटो! देव, दानव, गन्धर्व, राक्षस-इनमें आप कौन हैं? आप सच-सच कहिये, ऐसे घोर जंगल में आप किसलिये आये हैं? राजा के प्रिय वचन सुनकर बटु ने राजा को आशीर्वाद देते हुए कहा – हे राजन् ! मेरा जन्म आप ही के देश में हुआ है। मैं आप ही के साथ-साथ यहाँ आया हूँ, मेरे योग्य यदि कोई कार्य हो, तो बताइये। राजा ने कहा- आज से मैं आपको नूतन कहूंगा। हे वटो! अगर यहां कोई तालाब हो, तो उसमें से मेरे लिए थोड़ा जल ले आइये । राजा के वचन सुनकर वटु ने राजा को एक बरगद की छाया में बैठा दिया और स्वयं घोड़े पर सवार होकर पक्षिगणों का शब्द सुनता हुआ चल पड़ा। थोड़ी ही दूर आगे जाने पर उसे एक अति रमणीक तालाब दिखाई दिया। वह तालाब वायु के सैकड़ों यत्नों को निष्फल करने वाला, विषरहित, अगस्त्य मुनि की पिपासा को शान्त करने वाला, समुद्र से भी अधिक गम्भीर, शीतल मन्द- सुगन्ध वायुयुक्त, स्वच्छ जल से पूर्ण था। उसके निकट वह बटु घोड़े को लेकर ज्यों ही गया, त्यों ही कीचड़ में धंस गया। वह घोड़े से उतर कर चारों ओर देखता हुआ तालाब के निकट पहुंचा, तो वहां उसने कई स्त्रियों का झुण्ड देखा। अनेक दिव्याम्बरों को धारण किये दिव्य अलंकारों से युक्त होकर स्त्रियां कथा कह रही थीं। तदनन्तर वह उन स्त्रियों के पास जाकर अपना वृत्तान्त बताता हुआ कहने लगा।
बटु ने कहा- हे स्त्रियों! बड़ी भक्तिभाव से यह आप क्या कर रही हैं? इसकी क्या विधि है और इसके करने से क्या फल होता है? वह मुझे बताइये। बटु के वचन सुन और दयाभाव से प्रेरित होकर वे स्त्रियां कहने लगीं-हे विप्र ! तुम एकाग्रचित्त होकर श्रद्धा-भक्ति के साथ सुनो। जो माया, प्रकृति और शक्ति आदि नाम से त्रैलोक्य में प्रसिद्ध हैं, उसी महालक्ष्मी का यह व्रत है । हे बटु, इसकी विधि इस प्रकार है। इसका प्रारम्भ भाद्रपद के शुक्लपक्ष की अष्टमी तिथि से किया जाता है। उस दिन प्रातःकाल उठकर सोलह बार हाथ-पाँव और मुख धोकर सोलह तन्तुओं से निर्मित तथा सोलह ग्रन्थि से युक्त एक डोरी बनाकर उसे चमेली के पुष्प, कपूर, चन्दन, अगर आदि सुगन्धित पदार्थों से पूजाकर ‘महालक्ष्म्यै नमः’ इस महामन्त्र से उसके सोलहों ग्रन्थियों को अभिमन्त्रित करे और कहे- हे महालक्ष्मी ! धन, धान्य, पृथ्वी, धर्म, कीर्ति, आयु, श्री, घोड़ा, हाथी और पुत्रादि-यह सब मुझे प्रदान करिये। इस प्रकार प्रार्थना करके उस डोरे को दाहिने हाथ में बांधे और अक्षतों के साथ सोलह दूब के पौधों को हाथ में लेकर एकाग्रचित्त होकर कथा सुने। जल में दूब को भिगो-भिगोकर अपने सिर, हाथ तथा पैरों में मार्जन करें। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी से आश्विन कृष्ण अष्टमी तक सोलह दिन नित्य हाथ में अक्षत लेकर कथा सुनें। सोलहवें दिन आश्विन कृष्ण अष्टमी को सायंकाल के समय जितेन्द्रिय हो स्नान कर सफेद कपड़े पहनकर पूजाघर में जायें। वहां पर पूर्वाभिमुख हो पवित्र आसन पर बैठ अष्टदल श्वेत कमल बनायें। कमलदल के किनारे इन्द्रादिक शक्तियों को लिखें। कर्णिका में श्वेतांगी, श्वेत वर्णवाली, श्वेतपत्र, मोतियों से अलंकृत, कमलासना, हास्ययुक्त, कमलवत् मुखवाली, शरच्चन्द्र के तुल्य कान्तिमती, चतुर्भुजा, दो हाथों में कमल लिये, अभयदायिनी, दोनों ओर से हाथियों के शुण्डों से जल से सींचती हुई अटल क्षत्र युक्त महालक्ष्मी का ध्यान करता हुआ कपूर, अगर और चन्दन से महालक्ष्मी की पूजा करें। उनका आवहन करके कहें- हे महालक्ष्मी ! विष्णु के स्थान से तुम यहां आओ। हे देवि! आप ही के निमित्त मैंने यह षोडशोपचार पूजन की सामग्री जुटायी हैहे विप्र! व्रती सोलह दिन पूरा होने पर किस विधि से उद्यापन करे, वह भी सुनो। सुवर्ण के शृंग से युक्त गौ तथा सुवर्ण आदि किसी विद्वान् और वेदपाठी ब्राह्मण को दान करके दे। तदनन्तर यथाशक्ति दान देने से यह व्रत पूर्ण होता है। साथ-साथ ब्राह्मणों को वस्त्रादिक भी दान देना चाहिए।
इस प्रकार विधि-विधान बता करके स्त्रियां बोलीं-हे विप्र! सब व्रतों में उत्तम यह व्रत हमने तुमसे कहा है। इसके करने से मनोवांछित फल अनायास प्राप्त हो जाता है। हे विप्र ! तुम इस उत्तम व्रत को करो और राजा से भी कराओ। यदि कोई अन्य श्रद्धावान् पुरुष मिल जाये, तो उससे कहो और उससे भी व्रत कराओ। हां, नास्तिकों के समक्ष यह व्रत कभी मत कहना। स्त्रियों के वचन सुनकर ब्राह्मण बालक उन स्त्रियों को नमस्कार कर और घोड़े को कीचड़ से निकालकर और उसे पानी पिला कमल के पत्ते में राजा के लिए जल ले और घोड़े पर चढ़कर राजा के पास आया। राजा को जल देकर उक्त व्रत का माहात्म्य राजा से कहा और अनेक भांति की सामग्री जुटाकर उस व्रत को राजा से कराया। वह मंगल राजा एवं वटु इस व्रत के प्रभाव से राजाओं में श्रेष्ठ राजा हुआ। वह राजा मंगल घोड़े पर सवार होकर अपने नगर के समीप जा पहुंचा। राजा को आते देखकर पुरवासी तुरही आदि बाजाओं को बजाते, हाथों में बड़ी-बड़ी ध्वजाओं तथा माला को लिये कलशों को शिर पर रखे और घण्टा आदि बजाते हुए आये। उस समय वह नगर अत्यन्त सुशोभित था। मार्ग में रूपवती स्त्रियां राजदर्शन के निमित्त दौड़कर आ उपस्थित हुईं। इनको दर्शन देते-देते राजा मंगल उस ब्राह्मण के सहित अपने महल के निकट पहुंचे। घोड़े पर से उतरकर महाराज मंगल अपनी पटरानी चोल देवी के महल में गये। जाते ही रानी ने राजा के हाथ में एक डोरा बंधा देखा। इस पर रानी ने अत्यन्त क्रोध करके कहा कि मालूम होता है राजा शिकार के बहाने किसी दूसरी स्त्री के पास गया था। उसी के सौभाग्य के लिए राजा ने हाथ में यह डोरा बांध रखा है, उसी का भेजा हुआ ब्राह्मण बालक भी मुझे देखने आया है। ऐसा विचार करके चोल देवी ने राजा के हाथ में बंधा डोरा तोड़कर पृथ्वी पर डाल दिया। राजा मंगल भी सामन्त, मन्त्री तथा अन्य भृत्यों के साथ वन की बातें कर रहा था। इसी कारण राजा ने रानी को डोरा तोड़ते नहीं देखा। संयोगवश उसी समय चिल्ल देवी की एक दासी वहां कुछ कहने आयी थी। उसने वह डोरा उठाकर उस ब्राह्मण वटु से उसका कारण और व्रत पूछा। तब दासी ने चिल्ल देवी के पास जाकर वह व्रत बताया और ब्राह्मण बटु को बुलाकर विधिवत् महालक्ष्मी का उत्तम व्रत किया। एक वर्ष बाद महालक्ष्मी पूजन के दिन चिल्ल देवी के महल में बाजाओं का शब्द हुआ और यह शब्द राजा मंगल ने भी सुना। तब राजा को महालक्ष्मी के व्रत की याद आ गयी और वह ब्राह्मण बटु से कहने लगा- अरे ! आज महालक्ष्मी की पूजा का दिन है, मेरा वह डोरा कहां है? यह पूछने पर बटु ने चोल देवी के द्वारा डोरा तोड़े जाने का हाल कहा। वह सुनकर राजा चोल देवी पर अत्यन्त कुपित हुआ और कहने लगा-आज से चिल्ल देवी के ही घर में पूजा करूंगा । इसी समय राजा ब्राह्मण बटु को लेकर लक्ष्मीजी के पूजनार्थ चिल्ल देवी के घर में गया। उसी समय लक्ष्मीजी एक वृद्धा स्त्री का रूप धारण कर परीक्षा के लिए चोल देवी के महल में गयीं। चोल देवी वृद्धरूपधारिणी लक्ष्मीजी से कहने लगीं- अरे दुष्टे! तू यहां से शीघ्र चली जा। मेरे घर में आने से तेरा क्या लाभ है? दुष्टा चोल देवी से अपमानित महालक्ष्मी चोल देवी को शाप देती हुई कहने लगीं-तूने मेरा अनादर किया, उसके प्रतिकार के लिए मैं तुझे शाप देती हूँ कि तू शूकर मुखी हो जा और यह मंगलपुर कोल्हापुर हो जाये। तभी से वह नगर कोल्हापुर कहलाने लगा। लक्ष्मीजी वहां से चलकर उसी वेश में चिल्ल देवी के घर में आयीं, तो वहां पर लक्ष्मीजी की अनेक प्रकार से सम्मानपूर्वक पूजा हुई। पूजन के बाद लक्ष्मी जी ने वृद्धा रूप छोड़कर सत्य रूप धारण किया, तब चिल्ल देवी ने पंचोपचार से भली-भांति उनका पूजन किया। इस पर महादेवी ने प्रसन्न होकर चिल्ल देवी से वर मांगने के लिए कहा।
श्री लक्ष्मीजी बोलीं – हे चिल्ल देवि! तुम्हारे पूजन से मैं अति सन्तुष्ट हूँ। हमसे तुम जो चाहो, वह वर मांगो।
चिल्ल देवी बोलीं – हे सुरेश्वरि ! आपका उत्तम व्रत जो करे, उसका घर जब तक सूर्य–चन्द्र हैं, तब तक आप न त्यागें । आज से इस राजा की संसार में प्रसिद्धि हो और हे देवि! आप में मेरी अचल भक्ति सदैव बनी रहे। जो यह कथा सद्भाव के साथ पढ़े या सुने, उनको आप सदा मनोभिलषित फल दें। तब लक्ष्मीजी ‘तथास्तु’ कहकर वहां से अन्तर्धान हो गयीं। इसके बाद राजा मंगल ने भी आकर चिल्ल देवी के साथ परम भक्तिभाव से लक्ष्मीजी की पूजा की। उसी समय ईर्ष्यावश चोल देवी भी चिल्ल देवी के महल में आयी। यद्यपि द्वारपालों ने उसे आने से मना किया, फिर भी वह नहीं मानी। वहां की गतिविधि देखकर चोलदेवी के मन में न जाने क्या आया कि वहां से सीधे अंगिरा ऋषि के स्थान से सुशोभित घोर जंगल में चली गयी। महर्षि ने चोल देवी की विचित्र आकृति को देख ज्ञान दृष्टि से विचार करके उसके द्वारा महालक्ष्मी का व्रत कराया। उस व्रत के करने से चोल देवी महायशस्विनी हो गयी। एक समय राजा ने शिकार खेलते हुए अंगिरा मुनि के आश्रम में आकर एक सुन्दर रूपयुक्त तथा चंचल नेत्रों वाली स्त्री को देखा। उसे देखकर मुनि से पूछा कि आपके स्थान में यह दिव्यरूपधारिणी स्त्री कौन है। मुनि ने चोल देवी का समस्त हाल बताकर राजा के हाथों सौंप दिया। तब राजा चोल देवी के साथ नगर में आकर चिल्ल तथा चोल देवी के साथ अनेक भोगों को भोगने लगा। वह नूतन नामक ब्राह्मण वटु महालक्ष्मी के व्रत के प्रभाव से बृहस्पति की भांति राजा मंगल का मन्त्री हुआ । वह राजा पृथ्वी के समस्त सुखों को भोगकर अन्त में आकाश में जाकर विष्णुदैवत नामक (श्रवण) नक्षत्र बनकर स्थित हुआ।
नारदजी बोले – हे इन्द्र! सब व्रतों में उत्तम व्रत मैंने तुमसे कहा । जिसकी कथा मात्र के सुनने से मनोवांछित फल प्राप्त हो जाता है। जैसे तीर्थों में प्रयाग, देवताओं में विष्णु और नदियों में गंगा पुनीत मानी जाती हैं, उसी भांति यह व्रत सब व्रतों में उत्तम है । हे इन्द्र ! धर्म, अर्थ, काम तथा मोक्ष को यदि तुम चाहो, तो श्रद्धायुक्त होकर इस उत्तम व्रत को करो। इसके करने से महालक्ष्मी धन, धान्य, पृथ्वी, धर्म, कीर्ति, आयु, यश, श्री, घोड़े, हाथी और पुत्र-पौत्रादिक सब कुछ देती हैं।
श्रीकृष्णजी युधिष्ठिर से बोले – हे युधिष्ठिरजी ! नारदजी द्वारा कहा गया यह व्रत देवराज इन्द्र ने किया। इसी व्रत के प्रभाव से इन्द्र को मनवांछित फल मिला। आप भी इस व्रत को करें तो मनवांछित फल की प्राप्ति एवं पुत्र, पौत्रादि की वृद्धि होगी।
यह महालक्ष्मी व्रत की कथा की कथा श्रीकृष्ण भगवान् ने युधिष्ठिर के प्रति कही थी। मैं आप लोगों से फिर भी कहता हूं। अपनी-अपनी मनोकामना की सिद्धि के लिए यह व्रत सबको करना चाहिए। इसके करने से सब कुछ प्राप्त किया जा सकता है।
इस प्रकार भविष्योत्तरपुराण में कही गई महालक्ष्मी व्रत कथा समाप्त।
महालक्ष्मी व्रत कथा पढ़ने के फायदे इस प्रकार हैं:
- धन-धान्य की प्राप्ति : माना जाता है कि महालक्ष्मी व्रत कथा को पढ़ने व व्रत रखने से देवी लक्ष्मी, जो धन और समृद्धि की देवी हैं, आप पर कृपा करती हैं और आपके जीवन में धन-धान्य की वृद्धि होती है।
- सुख-शांति का वास : लक्ष्मी जी को केवल धन की ही नहीं, बल्कि सौभाग्य और समग्र सुख-शांति की देवी भी माना जाता है। इस महालक्ष्मी व्रत कथा को पढ़ने से आपके जीवन में सुख-शांति का वास हो जाता है।
- बाधाओं का दूर होना : ऐसा माना जाता है कि महालक्ष्मी व्रत कथा को पढ़ने व व्रत रखने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती हैं और आप अपने कार्यों में सफलता प्राप्त करते हैं।