धर्म

साईं तेरे ही भरोसे – Sai Tere Hi Bharose Lyrics In Hindi

पढ़ें “साईं तेरे ही भरोसे” लिरिक्स

साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है,
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
तू ही मेरी नाँव का माँझी,
तू ही पतवार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।

हो अगर अच्छा माँझी,
नाँव फिर पार होती,
किसी की बीच भँवर में,
फिर न दरक़ार होती,
अब तो तेरे ही हवाले,
अब तो तेरे ही हवाले,
मेरा घर बार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।

मैंने अब छोड़ी चिंता,
तेरा साथ जो पाया
जब भी तुझको पुकार,
अपने ही पास पाया,
मुझपे अहसान तेरा,
मुझपे अहसान तेरा,
साई जी आपार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।

पड़ी जब विपदा हम पर,
तो बाबा तुमने टाला,
दया जिस पर तुमने की,
हो गया किस्मत वाला
जो भी तेरे दर पे आया,
जो भी तेरे दर पे आया,
उसका बेड़ा पार है।
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।

मुझे पग पग पर बाबा,
सहारा तुमने दिया है,
ज़िन्दगी भर जीने का,
गुज़ारा तुमने दिया है,
विष्णु पे साई तेरा,
विष्णु पे साई तेरा,
बड़ा उपकार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।

साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है,
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।
तू ही मेरी नाँव का माँझी,
तू ही पतवार है
साई तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है
बाबा तेरे ही भरोसे, मेरा परिवार है।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर साईं तेरे ही भरोसे को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–

Read Sai Tere Hi Bharose Lyrics

sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai,
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।
tū hī merī nā~va kā mā~jhī,
tū hī patavāra hai
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।

ho agara acchā mā~jhī,
nā~va phira pāra hotī,
kisī kī bīca bha~vara meṃ,
phira na daraक़āra hotī,
aba to tere hī havāle,
aba to tere hī havāle,
merā ghara bāra hai
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।

maiṃne aba choड़ī ciṃtā,
terā sātha jo pāyā
jaba bhī tujhako pukāra,
apane hī pāsa pāyā,
mujhape ahasāna terā,
mujhape ahasāna terā,
sāī jī āpāra hai
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।

paड़ī jaba vipadā hama para,
to bābā tumane ṭālā,
dayā jisa para tumane kī,
ho gayā kismata vālā
jo bhī tere dara pe āyā,
jo bhī tere dara pe āyā,
usakā beड़ā pāra hai।
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।

mujhe paga paga para bābā,
sahārā tumane diyā hai,
ज़indagī bhara jīne kā,
guज़ārā tumane diyā hai,
viṣṇu pe sāī terā,
viṣṇu pe sāī terā,
baड़ā upakāra hai
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।

sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai,
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।
tū hī merī nā~va kā mā~jhī,
tū hī patavāra hai
sāī tere hī bharose, merā parivāra hai
bābā tere hī bharose, merā parivāra hai।

यह भी पढ़ें

साईं चालीसासाईं बाबा की आरतीसाईं बाबा की व्रत कथा और आरतीश्री साईं अमृतवाणीमेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे साईं बाबासाईं बाबा के 108 मंत्रसाईं राम साईं श्याम साईं भगवानआज गुरुवार हैएव्रीबॉडी लव्स साईंओम नमो सच्चिदानंद साईं नाथाय नमःसाई रहम नज़र करनाश्री साईनाथ महिम्नस्तोत्रऐसा येई बा साई दिगंबरासाईं बाबा का रक्षा कवचसाईं कष्ट निवारण मंत्रआया हु साईं मोरेथोड़ा ध्यान लगा साईंसाईं तेरी चौखट पेमैं दीवाना साईं तेरासाई स्तवन मंजिरीसाई काकड आरतीरुसो ना साईसाईनाथ अष्टकमसबका मालिक एक है साईअद्भुत है तेरा नाम साईधरती गाये साई राम साईसाईं कलयुग के अवतारी हैंपल पल पूजा करकेसाई स्तुतीमेरे सांई सांवरिया आजा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!