स्वामी विवेकानंद के पत्र – कुमारी मेरी हेल को लिखित (दिसम्बर, 1894)
(स्वामी विवेकानंद का कुमारी मेरी हेल को लिखा गया पत्र)
केम्ब्रिज,
दिसम्बर, १८९४
प्रिय बहन,
अभी तुम्हारा पत्र मिला। अगर यह तुम्हारे सामाजिक नियमों के प्रतिकूल न हो, तो श्रीमती ओलि बुल, कुमारी फार्मर और शिकागो की शारीरिक विज्ञानविद् श्रीमती एडम्स से मिलने क्यों न आ जाओ?
किसी भी दिन तुम उनसे वहाँ मिल सकती हो।
सदा सस्नेह तुम्हारा,
विवेकानन्द