तेरे मस्त मस्त दो नैन – Tere Mast Mast Do Nain Lyrics in Hindi
“तेरे मस्त मस्त दो नैन” 2010 की प्रसिद्ध फ़िल्म दबंग का गाना है। इसे सुरों से सजाया है राहत फ़तेह अली खान और श्रेया घोषाल ने व संगीतबद्ध किया है साजिद वाजिद ने। फ़ैज़ अनवर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, विनोद खन्ना और सोनू सूद ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें तेरे मस्त मस्त दो नैन के बोल हिंदी में (Muni Badnam Hui Lyrics in Hindi)–
“तेरे मस्त मस्त दो नैन” लिरिक्स
ताकते रहते तुझको सांझ सवेरे
नैनों में बसिया जैसे नैन यह तेरे
तेरे मस्त मस्त दो नैन
मेरे दिल का ले गये चैन
पहले पहल तुझे देखा तो दिल मेरा धड़का हाए
जल जल उठा हूँ मैं शोला जो प्यार का, भड़का हाए
नींदों में घूल गये हैं सपने जो तेरे
बदले से लग रहे हैं अंदाज़ मेरे
तुझसे शुरू हुई तुझपे ही ख़त्म हो दुनिया मेरी
ये बात दिल में थी, नैनों ने बोल दी, मैं हूँ तेरी
तुझको ही याद कर के आहें भरूँ मैं
मिल के ही मिल न पाऊं, अब क्या करूँ मैं
माही बे-आप सा, दिल यह बेताब सा, तडपा जाए
नैनों के झील में, उतरा था यूँही दिल, डूबा जाए
होशों हवास अब तो खोने लगे हैं
हम भी दीवाने तेरे होने लगे हैं
दबंग से जुड़े तथ्य
फिल्म | दबंग |
वर्ष | 2010 |
गायक / गायिका | राहत फ़तेह अली खान, श्रेया घोषाल |
संगीतकार | साजिद वाजिद |
गीतकार | फ़ैज़ अनवर |
अभिनेता / अभिनेत्री | सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, विनोद खन्ना, सोनू सूद |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम तेरे मस्त मस्त दो नैन गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Tere Mast Mast Do Nain Lyrics रोमन में-
Tere Mast Mast Do Nain Lyrics in Hindi
tākate rahate tujhako sāṃjha savere
nainoṃ meṃ basiyā jaise naina yaha tere
tere masta masta do naina
mere dila kā le gaye caina
pahale pahala tujhe dekhā to dila merā dhaḍa़kā hāe
jala jala uṭhā hū~ maiṃ śolā jo pyāra kā, bhaḍa़kā hāe
nīṃdoṃ meṃ ghūla gaye haiṃ sapane jo tere
badale se laga rahe haiṃ aṃdāja़ mere
tujhase śurū huī tujhape hī kha़tma ho duniyā merī
ye bāta dila meṃ thī, nainoṃ ne bola dī, maiṃ hū~ terī
tujhako hī yāda kara ke āheṃ bharū~ maiṃ
mila ke hī mila na pāūṃ, aba kyā karū~ maiṃ
māhī be-āpa sā, dila yaha betāba sā, taḍapā jāe
nainoṃ ke jhīla meṃ, utarā thā yū~hī dila, ḍūbā jāe
hośoṃ havāsa aba to khone lage haiṃ
hama bhī dīvāne tere hone lage haiṃ
Facts about the Song
Film | Dabangg |
Year | 2010 |
Singer | Rahat Fateh Ali Khan, Shreya Ghoshal |
Music | Sajid Wajid |
Lyrics | Faiz Anwar |
Actors | Salman Khan, Sonakshi Sinha, Vinod Khanna, Sonu Sood |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को