धर्म

तेरी करुणा से सबकी – Teri Karoona Se Sabki Hai Wipda Tali Lyrics In Hindi

तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

तेरी शक्ति की ज्योति,
हर इक मन में है,
तेरे नाम की सुगंध,
तो कण कण में है,
जिनके साँसों में तेरी,
ही माला फिरे,
उनकी नैया कभी ना,
भंवर में घिरे,
तेरे सम्मुख बलाओं की,
इक ना चली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

राम नाम की शक्ति,
तेरे पास है,
भक्तों का बहुत तुझ पे,
विश्वास है,
तेरी पूजा से अंधकार,
घर का मिटे,
हर दुख रोग भय की,
बदरिया छटे,
तू है दानव दलन,
हर बलि से बलि,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

तेरा सुमिरन शनि से,
बचाता हमें,
पाठ तेरा ही हर सुख,
दिलाता हमें,
तेरे निर्दोष चरणों की,
धूल ही मिले,
तो ही पतझड़ में कलियाँ,
खुशी की खिले,
पग धूलि तो चंदन से,
भी है भली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

तेरी करुणा से सबकी,
है विपदा टली
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली,
तेरे चिंतन से हर दुख,
की रैना ढली,
जय हो बजरंगबली,
जय हो बजरंगबली ॥

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस भजन को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस भजन को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें यह भजन रोमन में-

Read Teri Karoona Se Sabki Hai Wipda Tali Lyrics

terī karuṇā se sabakī,
hai vipadā ṭalī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
tere ciṃtana se hara dukha,
kī rainā ḍhalī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī ॥

terī śakti kī jyoti,
hara ika mana meṃ hai,
tere nāma kī sugaṃdha,
to kaṇa kaṇa meṃ hai,
jinake sā~soṃ meṃ terī,
hī mālā phire,
unakī naiyā kabhī nā,
bhaṃvara meṃ ghire,
tere sammukha balāoṃ kī,
ika nā calī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī ॥

rāma nāma kī śakti,
tere pāsa hai,
bhaktoṃ kā bahuta tujha pe,
viśvāsa hai,
terī pūjā se aṃdhakāra,
ghara kā miṭe,
hara dukha roga bhaya kī,
badariyā chaṭe,
tū hai dānava dalana,
hara bali se bali,
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī ॥

terā sumirana śani se,
bacātā hameṃ,
pāṭha terā hī hara sukha,
dilātā hameṃ,
tere nirdoṣa caraṇoṃ kī,
dhūla hī mile,
to hī patajhaḍa़ meṃ kaliyā~,
khuśī kī khile,
paga dhūli to caṃdana se,
bhī hai bhalī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī ॥

terī karuṇā se sabakī,
hai vipadā ṭalī
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
tere ciṃtana se hara dukha,
kī rainā ḍhalī,
jaya ho bajaraṃgabalī,
jaya ho bajaraṃgabalī ॥

यह भी पढ़ें

हनुमान वडवानल स्तोत्रआज मंगलवार हैहनुमत बीसाहनुमत पंचरत्न स्तोत्रहनुमान साठिकाहनुमान बाहुकहे दुख भंजन मारुति नंदनमंगल प्रदोष व्रत कथामंगलवार व्रत कथामारुती स्तोत्र भीमरूपी महारुद्राबाला जी चालीसाबालाजी की आरतीहनुमत पंचरत्न स्तोत्रराम न मिलेंगे हनुमान के बिनहनुमान अष्टकहनुमान अमृतवाणीअंजनी माता की आरतीमारुती स्तोत्रत्रिमूर्तिधाम हनुमान जी की आरतीहनुमान चालीसाअब दया करो बजंगबलीराम न मिलेंगे हनुमान के बिनादुनिया चले ना श्री रामहनुमान द्वादश नाम स्तोत्रहनुमत स्तवनवानर गीताआसमान को छूकर देखामंगल मूर्ति मारुति नंदनसुंदरकांड की आरतीजय जय जय बजरंगबलीयंत्रोद्धारक हनुमान स्तोत्रहनुमान लांगूलास्त्र स्तोत्रजय जय जय बजरंगबलीयंत्रोद्धारक हनुमान स्तोत्रहनुमान लांगूलास्त्र स्तोत्र

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!