धर्म

जयकारा – Jaikara Lyrics

“जयकारा” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। हंसराज रघुवंशी की आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं रिकी टी गिफ्ट्रुलर।

ओम… ओम… ओम…

कर्पूरगौरं करुणावतारं
संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्
सदा बसन्तं हृदयारबिन्दे
भबं भवानीसहितं नमामि
भबं भवानीसहितं नमामि

जयकारा बोलो जयकारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जयकारा
जयकारा बोलो जयकारा
मेरे केदारेश्वराय तेरा जयकारा

जयकारा, बोलो जयकारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा,
बोलो जयकारा, बोलो जयकारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा।

आरती की जय, मेरे भोलेनाथ की
मेरे भोलेनाथ की, मेरे शंभुनाथ की,

चुन-चुन कलियों से मैं हार बनाऊँ,
हार अपने भोलेनाथ को मैं पहनाऊँ,
अखंड ज्योति भोले तेरे क़दमों में चढ़ाऊँ,
क़दमों में चढ़ाके तेरी आरती मैं गाऊँ
आजाओ भोले आजाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
आजाओ भोले आजाओ,
हमें दर्शन देके चाहे चले जाओ,
जय कारा, बोलो जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय काराा,
बोलो जय कारा, बोलो जय काराा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा।

जय कारा जय कारा, बोलो जय काराा
भोलेनाथ का बोलो, जय कारा
जय कारा जय कारा, बोलो जय कारा
भोलेनाथ का बोलो, जय काराा

एकानन चतुरानन पंचनान राजे,
हंसासन गरुड़ासन वृषवाहन साजे,
श्वेताम्बर पीताम्बर बाघम्बर अंगे,
सनकादिक गरुड़ादिक भूतादिक संगे,

काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
काल भी उसका क्या बिगाड़े महाकाल,
जिसके सर पे तेरा हाथ रहे सर्वदा,
जय कारा, बोलो जय कारा,

मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय कारा,
बोलो जय कारा, बोलो जय कारा
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जय काराा,
मेरे केदारेश्वराय, तेरा जयकारा।

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम जयकारा भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह शिव भजन रोमन में–

Read जयकारा

oma… oma… oma…

karpūragauraṃ karuṇāvatāraṃ
saṃsārasāraṃ bhujagendrahāram
sadā basantaṃ hṛdayārabinde
bhabaṃ bhavānīsahitaṃ namāmi
bhabaṃ bhavānīsahitaṃ namāmi

jayakārā bolo jayakārā
mere kedāreśvarāya terā jayakārā
jayakārā bolo jayakārā
mere kedāreśvarāya terā jayakārā

jayakārā, bolo jayakārā,
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā,
bolo jayakārā, bolo jayakārā
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā,
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā।

āratī kī jaya, mere bholenātha kī
mere bholenātha kī, mere śaṃbhunātha kī,

cuna-cuna kaliyoṃ se maiṃ hāra banāū~,
hāra apane bholenātha ko maiṃ pahanāū~,
akhaṃḍa jyoti bhole tere क़damoṃ meṃ caढ़āū~,
क़damoṃ meṃ caढ़āke terī āratī maiṃ gāū~
ājāo bhole ājāo,
hameṃ darśana deke cāhe cale jāo,
ājāo bhole ājāo,
hameṃ darśana deke cāhe cale jāo,
jayakārā, bolo jayakārā,
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā,
bolo jayakārā, bolo jayakārā
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā,
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā।

jayakārā jayakārā, bolo jayakārā
bholenātha kā bolo, jayakārā
jayakārā jayakārā, bolo jayakārā
bholenātha kā bolo, jayakārā

ekānana caturānana paṃcanāna rāje,
haṃsāsana garuड़āsana vṛṣavāhana sāje,
śvetāmbara pītāmbara bāghambara aṃge,
sanakādika garuड़ādika bhūtādika saṃge,

kāla bhī usakā kyā bigāड़e mahākāla,
kāla bhī usakā kyā bigāड़e mahākāla,
jisake sara pe terā hātha rahe sarvadā,
jayakārā, bolo jayakārā,

mere kedāreśvarāya, terā jayakārā,
bolo jayakārā, bolo jayakārā
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā,
mere kedāreśvarāya, terā jayakārā।

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!