धर्म

काशी में कैलाशी – Kaashi Mein Kailashi Lyrics

“काशी में कैलाशी” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। हंसराज रघुवंशी की मधुर आवाज़ में सजे इस गीत के संगीतकार हैं कवलजीत बब्लू व लिखा समीर मालुवाल ने।

बम भोले, बम भोले,
कैलाश का वासी, बम भोले,
मिलता है जो काशी, बम भोले,
डमरू पर नाचे झूम झूम,
कर दूर उदासी बम भोले,

मन का भोला मेरा भोले नाथ,
लगता सुंदर गौरा के साथ,
दुनिया के पालन हारी,

मेरा भोलेनाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोलेनाथ भोला भंडारी,

भोलेनाथ भोला बंदरी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,

पूजती है जिनको दुनिया ये सारी,
नाम पुकारे कहे त्रिपुरारी,
माथे पे चंदा है भस्म लगाए,
नागो की माला गले में है प्यारी,

करते हैं सबके मन में वास,
जीतने अघोरी इनके दास,
मेरा नील कंठ विषधारी,

मेरा भोलेनाथ भोला भंडारी,
करता है नंदी की का सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोलेनाथ भोला भंडारी,

देव के देव अजब तेरी माया,
जटाधारी तू गंगाधारी कहलाया,
किया भाष्मासुर को भश्म तूने भोले,
उत्पात भयंकार जब उसने मचाया,

मेरे दिल में जागी तेरी प्यास प्यास,
गाए रघुवंशी हर साँस साँस,
मालुवाल समीर पूजारी,

मेरा भोलेनाथ भोला भंडारी,
करता है नंदिकी की सवारी,
जटा से निकले गंगा प्यारी,
भोलेनाथ भोला बंदरी,

ओम नमः शिवाय,
हर हर ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय,
हर हर ओम नमः शिवाय,
ओम नमः शिवाय

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम काशी में कैलाशी (Kashi Mein Kailashi) भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह शिव भजन रोमन में–

Read Kaashi Mein Kailashi Lyrics

bama bhole, bama bhole,
kailāśa kā vāsī, bama bhole,
milatā hai jo kāśī, bama bhole,
ḍamarū para nāce jhūma jhūma,
kara dūra udāsī bama bhole,

mana kā bholā merā bhole nātha,
lagatā suṃdara gaurā ke sātha,
duniyā ke pālana hārī,

merā bholenātha bholā bhaṃḍārī,
karatā hai naṃdī kī savārī,
jaṭā se nikale gaṃgā pyārī,
bholenātha bholā bhaṃḍārī,

bholenātha bholā baṃdarī,
jaṭā se nikale gaṃgā pyārī,

pūjatī hai jinako duniyā ye sārī,
nāma pukāre kahe tripurārī,
māthe pe caṃdā hai bhasma lagāe,
nāgo kī mālā gale meṃ hai pyārī,

karate haiṃ sabake mana meṃ vāsa,
jītane aghorī inake dāsa,
merā nīla kaṃṭha viṣadhārī,

merā bholenātha bholā bhaṃḍārī,
karatā hai naṃdī kī kā savārī,
jaṭā se nikale gaṃgā pyārī,
bholenātha bholā bhaṃḍārī,

deva ke deva ajaba terī māyā,
jaṭādhārī tū gaṃgādhārī kahalāyā,
kiyā bhāṣmāsura ko bhaśma tūne bhole,
utpāta bhayaṃkāra jaba usane macāyā,

mere dila meṃ jāgī terī pyāsa pyāsa,
gāe raghuvaṃśī hara sā~sa sā~sa,
māluvāla samīra pūjārī,

merā bholenātha bholā bhaṃḍārī,
karatā hai naṃdikī kī savārī,
jaṭā se nikale gaṃgā pyārī,
bholenātha bholā baṃdarī,

oma namaḥ śivāya,
hara hara oma namaḥ śivāya,
oma namaḥ śivāya,
hara hara oma namaḥ śivāya,
oma namaḥ śivāya

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेअमरनाथ मंदिर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!