धर्म

क्या खिलाया जाए – Kya Khilaya Jaye Lyrics

पढ़ें “क्या खिलाया जाए” लिरिक्स

क्या खिलाया जाय,
तुझे क्या पिलाया जाय,
बोल भोलेनाथ तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

आप खुश हो जाये, मै वो ही मंगवा दू,
अक धतूरे कि बूटी बोलो पिसवा दू,
बोलो भोलेजी बोलो,
जरा अंखिया तो खोलो,
भांग घुटवा दू,
किशमिश डाली जाय,
बादाम मिलाया जाय,
बोल भोलेनाथ तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

बर्फी रबड़ी कलाकन्द भी आ जाय,
हलवा पूरी कहो तो अभी बन जाय,
खिर चुरमे के साथ, बोलो हे भोलेनाथ,
और क्या लाउं,
दहि मंगाया जाय,
रायता बनवाया जाय,
बोल बाबा बोल तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

आम अमरुद खाओ बाबा खरबूजा,
सेब संतरा अनार लेलो तरबुजा,
काले अंगुर प्यारे संग मे आलु बुखारे,
पियो रुहे अफ़्जा,
दुध चढाया जाय,
जो तेरे मन को भाए,
बोल बाबा बोल तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

गंगा के जल की कावड़ भी में लाउ,
बढे प्रेम से भोलेजी तुम्हे नहलाउ,
बोलु बम बम का नारा, जो लगे तुझको प्यारा,
फ़ुल बरसाउ,
भस्म रमाइ जाय,
फ़िर शंख बजाया जाय,
बोल भोलेनाथ तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

क्या खिलाया जाय,
तुझे क्या पिलाया जाय,
बोल भोलेनाथ तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

क्या खिलाया जाय,
तुझे क्या पिलाया जाय,
बोल भोलेनाथ तुझे,
क्या भोग लगाया जाय॥

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम क्या खिलाया जाए भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह शिव भजन रोमन में–

Read Kya Khilaya Jaye Lyrics

kyā khilāyā jāya,
tujhe kyā pilāyā jāya,
bola bholenātha tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

āpa khuśa ho jāye, mai vo hī maṃgavā dū,
aka dhatūre ki būṭī bolo pisavā dū,
bolo bholejī bolo,
jarā aṃkhiyā to kholo,
bhāṃga ghuṭavā dū,
kiśamiśa ḍālī jāya,
bādāma milāyā jāya,
bola bholenātha tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

barphī rabaḍa़ī kalākanda bhī ā jāya,
halavā pūrī kaho to abhī bana jāya,
khira curame ke sātha, bolo he bholenātha,
aura kyā lāuṃ,
dahi maṃgāyā jāya,
rāyatā banavāyā jāya,
bola bābā bola tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

āma amaruda khāo bābā kharabūjā,
seba saṃtarā anāra lelo tarabujā,
kāle aṃgura pyāre saṃga me ālu bukhāre,
piyo ruhe aफ़jā,
dudha caḍhāyā jāya,
jo tere mana ko bhāe,
bola bābā bola tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

gaṃgā ke jala kī kāvaḍa़ bhī meṃ lāu,
baḍhe prema se bholejī tumhe nahalāu,
bolu bama bama kā nārā, jo lage tujhako pyārā,
फ़ula barasāu,
bhasma ramāi jāya,
फ़ira śaṃkha bajāyā jāya,
bola bholenātha tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

kyā khilāyā jāya,
tujhe kyā pilāyā jāya,
bola bholenātha tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

kyā khilāyā jāya,
tujhe kyā pilāyā jāya,
bola bholenātha tujhe,
kyā bhoga lagāyā jāya॥

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!