कविता

लहरा दो – Lehra Do Lyrics In Hindi

“लहरा दो” 2021 की प्रसिद्ध फ़िल्म 83 का गाना है। इसे सुरों से सजाया है अरिजीत सिंह ने व संगीतबद्ध किया है प्रीतम ने। कौसर मुनीर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में कपिल देव, वामिका गब्बी, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें लहरा दों के बोल हिंदी में (Lehra Do lyrics in Hindi)–

“लहरा दो” लिरिक्स

अपना है दिन यह आज का
दुनिया से जाके बोल दो
बोल दो

ऐसे जागो रे साथियों
दुनिया की आँखें खोल दो
खोल दो

लहरा दो लहरा दो
सरकाशी का परचम लहरा दों
गर्दिश में फिर अपनी
सर ज़मीन का परचम लहरा दों

लहरा दो लहरा दों
सरकाशी का परचम लहरा दों
गर्दिश में फिर अपनी
सर ज़मीन का परचम लहरा दोंं

हो हाथ धरके बैठने से
क्या भला कुच्छ होता है
हो हाथ धरके बैठने से
क्या भला कुच्छ होता है

जा लकीरों को दिखा
क्या ज़ोर बाजू होता है
जा लकीरों को दिखा
क्या ज़ोर बाजू होता है

हिम्मत-ए-मर्दा अगर हो
संग खुदा भी होता है
जा ज़माने को दिखा दे
खुद में दूं क्या होता है

लहरा दो लहरा दो
सरकाशी का परचम लहरा दों
गर्दिश में फिर अपनी
सर ज़मीन का परचम लहरा दों

लहरा दो लहरा दों
सरकाशी का परचम लहरा दो
गर्दिश में फिर अपनी
सर ज़मीन का परचम लहरा दों

लहरा दो लहरा दो
लहरा दो लहरा दो – 2

लहरा दो लहरा दोंं
सरकाशी का परचम लहरा दों
गर्दिश में फिर अपनी
सर ज़मीन का परचम लहरा दों

“लहरा दो” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्म83
वर्ष2021
गायक / गायिकाअरिजीत सिंह
संगीतकारप्रीतम
गीतकारकौसर मुनीर
अभिनेता / अभिनेत्रीकपिल देव, वामिका गब्बी, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम लहरा दो गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Lehra Do Lyrics रोमन में-

Lehra Do Lyrics in Hindi

apanā hai dina yaha āja kā
duniyā se jāke bola do
bola do

aise jāgo re sāthiyoṃ
duniyā kī ā~kheṃ khola do
khola do

laharā do laharā do
sarakāśī kā paracama laharā do
gardiśa meṃ phira apanī
sara ja़mīna kā paracama laharā do

laharā do laharā do
sarakāśī kā paracama laharā do
gardiśa meṃ phira apanī
sara ja़mīna kā paracama laharā do

ho hātha dharake baiṭhane se
kyā bhalā kuccha hotā hai
ho hātha dharake baiṭhane se
kyā bhalā kuccha hotā hai

jā lakīroṃ ko dikhā
kyā ja़ora bājū hotā hai
jā lakīroṃ ko dikhā
kyā ja़ora bājū hotā hai

himmata-e-mardā agara ho
saṃga khudā bhī hotā hai
jā ja़māne ko dikhā de
khuda meṃ dūṃ kyā hotā hai

laharā do laharā do
sarakāśī kā paracama laharā do
gardiśa meṃ phira apanī
sara ja़mīna kā paracama laharā do

laharā do laharā do
sarakāśī kā paracama laharā do
gardiśa meṃ phira apanī
sara ja़mīna kā paracama laharā do

laharā do laharā do
laharā do laharā do
laharā do laharā do
laharā do laharā do..

laharā do laharā do
sarakāśī kā paracama laharā do
gardiśa meṃ phira apanī
sara ja़mīna kā paracama laharā do

Facts about the Song

Film83
Year2021
SingerArijit Singh
MusicPritam
LyricsKausar Munir
ActorsKapil Dev, Wamiqa Gabbi, Ranveer Singh,Deepika Padukone

यह भी पढ़ें

ये देश है वीर जवानों कामेरा रंग दे बसंतीहर करम अपना करेंगेमेरा मुल्क मेरा देशमाँ तुझे सलामभारत माता की आरतीकल हो न होहम है इस पल यहाँमेरा दिल ये पुकारे आजावो किसना हैचाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्सजाने वालो जराराही मनवा दुख की चिंताकोई जब राह न पाएमेरा तो जो भी कदम हैगजाननाहर हर गंगेविघ्नहर्ताबड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैयागोविंदा आला रे आलायशोदा का नंदलालायशोमती मैया से बोले नंदलालासाथी हाथ बढ़ानानन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या हैऐसा देस है मेरागुड़िया हमसे रूठी रहोगीमां शेरावालिये तेरा शेर आ गयाशिव भोला भंडारीअथ श्री महाभारत कथा गीतसाईनाथ तेरे हज़ारों हाथसाईं बाबा बोलोमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदापल पल दिल के पासतू ही तूगो गो गोविंदामेरे निशानओ पालनहारेहरि बोलरांझा शेरशाहकभी तुम्हें कुछ तो हुआ हैकल हो न होआ जा जाने-जांआजा आई बहारआ गुपचुप गुपच

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!