कविता

मेरी बहना – Meri Bahena O Meri Bahena Lyrics In Hindi

“मेरी बहना” 1979 की प्रसिद्ध फ़िल्म ढोंगी का गाना है। इसे सुरों से सजाया है किशोर कुमार ने व संगीतबद्ध किया है राहुल देव बर्मन ने। आनंद बख्शी की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में रणधीर कपूर , नीतू सिंह, प्रेमनाथ और राजन हक्सर ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें इस गीत के बोल हिंदी में (Meri Bahena O Meri Bahena lyrics in Hindi)–

“मेरी बहना” लिरिक्स

तू कहे रोती है
हर आँसू मोती है
प्यारा सा तेरा मुखड़ा
प्यारे से तेरे नैना
परियों से भी सुन्दर
मेरी बहना ओ मेरी बहना

प्यारा सा तेरा मुखड़ा
प्यारे से तेरे नैना
परियों से भी सुन्दर
मेरी बहना ओ मेरी बहना
प्यारा सा तेरा मुखड़ा

अरे पगली फिर रोती है
तू कहे रोती है
हर आँसू मोती है
तू कहे रोती है
हर आँसू मोती है
इस मोती की कीमत
क्या जाने अनजाने बेगाने
बदलेगी तेरी किस्मत
सच होगा मेरा कहना
परियों से भी सुन्दर
मेरी बहना ओ मेरी बहना
प्यारा सा तेरा मुखड़ा

बजेगा सहनाई
देख जायेगा भाई
बजेगा सहनाई
देख जायेगा भाई
एक दिन अपने मन की
आंसओं की सुन्दर डोली में
बैठेगी तू पहनके
दुल्हन का हर एक गहना
परियों से भी सुन्दर
मेरी बहना ओ मेरी बहना

प्यारा सा तेरा मुखड़ा
भाई की अखियों से
बाबुल की गलिओं से
भाई की अखियों से
बाबुल की गलिओं से
जब दूर तुझे ले जायेंगे
बाराती जीवन साथी
मत रोना याद करके
बस यु ही हंसते रहना
परियों से भी सुन्दर
मेरी बहना ओ…

प्यारा सा तेरा मुखड़ा
प्यारा सा तेरा मुखड़ा
प्यारे से तेरे नैना
परियों से भी सुन्दर
मेरी बहना ओ…

“मेरी बहना” गीत से जुड़े तथ्य

फिल्मढोंगी
वर्ष1979
गायक / गायिकाकिशोर कुमार
संगीतकारराहुल देव बर्मन
गीतकारआनंद बख्शी
अभिनेता / अभिनेत्रीरणधीर कपूर , नीतू सिंह, प्रेमनाथ, राजन हक्सर

विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम इस गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Meri Bahena O Meri Bahena रोमन में-

Meri Bahena O Meri Bahena Lyrics in Hindi

tū kahe rotī hai
hara ā~sū motī hai
pyārā sā terā mukhaड़ā
pyāre se tere nainā
pariyoṃ se bhī sundara
merī bahanā o merī bahanā

pyārā sā terā mukhaड़ā
pyāre se tere nainā
pariyoṃ se bhī sundara
merī bahanā o merī bahanā
pyārā sā terā mukhaड़ā

are pagalī phira rotī hai
tū kahe rotī hai
hara ā~sū motī hai
tū kahe rotī hai
hara ā~sū motī hai
isa motī kī kīmata
kyā jāne anajāne begāne
badalegī terī kismata
saca hogā merā kahanā
pariyoṃ se bhī sundara
merī bahanā o merī bahanā
pyārā sā terā mukhaड़ā

bajegā sahanāī
dekha jāyegā bhāī
bajegā sahanāī
dekha jāyegā bhāī
eka dina apane mana kī
āṃsaoṃ kī sundara ḍolī meṃ
baiṭhegī tū pahanake
dulhana kā hara eka gahanā
pariyoṃ se bhī sundara
merī bahanā o merī bahanā

pyārā sā terā mukhaड़ā
bhāī kī akhiyoṃ se
bābula kī galioṃ se
bhāī kī akhiyoṃ se
bābula kī galioṃ se
jaba dūra tujhe le jāyeṃge
bārātī jīvana sāthī
mata ronā yāda karake
basa yu hī haṃsate rahanā
pariyoṃ se bhī sundara
merī bahanā o merī bahanā

pyārā sā terā mukhaड़ā
pyārā sā terā mukhaड़ā
pyāre se tere nainā
pariyoṃ se bhī sundara
merī bahanā o merī bahanā

Facts about the Song

FilmDhongee
Year1979
SingerKishore Kumar
MusicRahul Dev Burman
LyricsAnand Bakshi
ActorsRandhir Kapoor, Neetu Kapoor, Prem Nath, Rajan Haksar

यह भी पढ़ें

रक्षाबंधन के गानेफूलों का तारों का सबका कहना हैमेरे भैया मेरे चंदा मेरे अनमोल रतनबहना ने भाई की कलाई से प्यार बांधा हैओ बहना मेरीधागों से बांधाराखी धागों का त्यौहारइसे समझो ना रेशम का तार भैयाभैया मेरे राखी के बंधन को निभानाये राखी बंधन है ऐसारंग-बिरंगी राखी लेकेओह भैयारक्षा बंधनमेरी राखी की डोर

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!