धर्म

देवों के देव महादेव – Devon Ke Dev Mahadev Lyrics

“देवों के देव महादेव” के बोल अर्थात् लिरिक्स पढ़ें हिंदी में। अक्की कल्याण की आवाज़ में सजे इस गीत के गीतकार हैं राहुल कश्यप और अक्की कल्याण।

भोले तेरी नगरी में आके
सुकून मैं पाता हूँ
ना लगती भूख-प्यास
सारे दुःख भूल जाता हूँ

तू ही जग दाता है
तू ही विश्व विधाता है
तू तीनो लोक का मालिक
तू ही सबसे पहले आता है

जाना उस रास्ते पे
जो तेरे दर पे जाएगा

देवों के देव ओ महादेव
तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ
तुझपे ही अंत हो जाएगा

देवों के देव ओ महादेव
तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ
तुझपे ही अंत हो जाएगा

हो जय शिव-शंभु महादेव
तेरा डमरू बजता जाएगा
चाहे जितनी भी प्रलय आ जावै
बस ओमकार रह जाएगा

हो जय शिव-शंभु महादेव
तेरा डमरू बजता जाएगा
चाहे जितनी भी प्रलय आ जावै
बस ओमकार रह जाएगा

देवों के देव ओ महादेव
तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ
तुझपे ही अंत हो जाएगा

देवों के देव ओ महादेव
तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ
तुझपे ही अंत हो जाएगा

ओ नाथों के नाथ, एक तू ही दीनानाथ
तू ही केदार, तू ही सोमनाथ
तू ही शिव-शंकर, तू ही शंभुनाथ
तू ही जटाधर और तू ही भूतनाथ

तू ही नागेश्वर, तू ही रामेश्वर
तू ही अंबलेश्वर, तू ही विश्वेश्वर
तू ही भीमेश्वर, तू ही ध्रुमेश्वर
तू ही है हम सबका महाकालेश्वर

ओ कैलाश म राज करै, मेरे भोले बाबा जी
तेरी जटा म गंगा वास करै, मेरे भोले बाबा जी
ओ कैलाश म राज करै, मेरे भोले बाबा जी
तेरी जटा म गंगा वास करै, मेरे भोले बाबा जी

देवों के देव ओ महादेव
तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ
तुझपे ही अंत हो जाएगा

देवों के देव ओ महादेव
तेरा नाम सदा लिया जाएगा
तुझसे ही सब आरंभ हुआ
तुझपे ही अंत हो जाएगा

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर हम देवों के देव महादेव गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Devon Ke Dev Mahadev Lyrics

bhole terī nagarī meṃ āke
sukūna maiṃ pātā hū~
nā lagatī bhūkha-pyāsa
sāre duḥkha bhūla jātā hū~

tū hī jaga dātā hai
tū hī viśva vidhātā hai
tū tīno loka kā mālika
tū hī sabase pahale ātā hai

jānā usa rāste pe
jo tere dara pe jāegā

devoṃ ke deva o mahādeva
terā nāma sadā liyā jāegā
tujhase hī saba āraṃbha huā
tujhape hī aṃta ho jāegā

devoṃ ke deva o mahādeva
terā nāma sadā liyā jāegā
tujhase hī saba āraṃbha huā
tujhape hī aṃta ho jāegā

ho jaya śiva-śaṃbhu mahādeva
terā ḍamarū bajatā jāegā
cāhe jitanī bhī pralaya ā jāvai
basa omakāra raha jāegā

ho jaya śiva-śaṃbhu mahādeva
terā ḍamarū bajatā jāegā
cāhe jitanī bhī pralaya ā jāvai
basa omakāra raha jāegā

devoṃ ke deva o mahādeva
terā nāma sadā liyā jāegā
tujhase hī saba āraṃbha huā
tujhape hī aṃta ho jāegā

devoṃ ke deva o mahādeva
terā nāma sadā liyā jāegā
tujhase hī saba āraṃbha huā
tujhape hī aṃta ho jāegā

o nāthoṃ ke nātha, eka tū hī dīnānātha
tū hī kedāra, tū hī somanātha
tū hī śiva-śaṃkara, tū hī śaṃbhunātha
tū hī jaṭādhara aura tū hī bhūtanātha

tū hī nāgeśvara, tū hī rāmeśvara
tū hī aṃbaleśvara, tū hī viśveśvara
tū hī bhīmeśvara, tū hī dhrumeśvara
tū hī hai hama sabakā mahākāleśvara

o kailāśa ma rāja karai, mere bhole bābā jī
terī jaṭā ma gaṃgā vāsa karai, mere bhole bābā jī
o kailāśa ma rāja karai, mere bhole bābā jī
terī jaṭā ma gaṃgā vāsa karai, mere bhole bābā jī

devoṃ ke deva o mahādeva
terā nāma sadā liyā jāegā
tujhase hī saba āraṃbha huā
tujhape hī aṃta ho jāegā

devoṃ ke deva o mahādeva
terā nāma sadā liyā jāegā
tujhase hī saba āraṃbha huā
tujhape hī aṃta ho jāegā

यह भी पढ़े

शिवरात्रि स्तुति केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथाशिव स्वर्णमाला स्तुतिद्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्रसोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहना

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!