एक साथी – Ek Saathi Aur Bhi Tha Lyrics in Hindi
“एक साथी और भी था” 2003 की प्रसिद्ध फ़िल्म एल. ओ. सी. कारगिल का गाना है। इसे सुरों से सजाया है सोनू निगम ने व संगीतबद्ध किया है अनु मलिक ने। जावेद अख्तर की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन और सुनील शेट्टी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें एक साथी के बोल हिंदी में (Ek Saathi Aur Bhi Tha lyrics in Hindi)–
“एक साथी और भी था” लिरिक्स
खामोश है जो
ये वो सदा है
वो जो नहीं है
वो कह रहा है
साथियों तुमको मिले
जीत ही जीत सदा
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
जाओ जो लौट के तुम
घर हो ख़ुशी से भरा
जाओ जो लौट के तुम
घर हो ख़ुशी से भरा
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
कल पर्बतों पे कहीं
बरसी थी जब गोलियां
हम लोग थे साथ में
और हौसले थे जवान
अब तक चट्टानों पे
हैं अपने लहू के निशाँ
साथी मुबारक तुम्हें
ये जश्न हो जित का
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
कल तुमसे बिछड़ी हुई
ममता जो फिर से मिले
कल फूल चेहरा कोई
जब तुमसे मिलके खिले
कल तुमसे बिछड़ी हुई
ममता जो फिर से मिले
कल फूल चेहरा कोई
जब तुमसे मिलके खिले
पाओ तुम इतनी ख़ुशी
मिट जाएँ सारे गिले
है प्यार जिनसे तुम्हें
साथ रहे वो सदा
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
जब अमन की बांसुरी
गूँजे गगन के तले
जब दोस्ती का दिया
इन सरहदों पे जले
जब भूल के दुश्मनी
लग जाए कोई गले
जब सारे इंसानों
का हो एक ही काफिला
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
जाओ जो लौट के तुम
घर हो ख़ुशी से भरा
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
बस इतना याद रहे
एक साथी और भी था
एल. ओ. सी. कारगिल से जुड़े तथ्य
फिल्म | एल. ओ. सी. कारगिल |
वर्ष | 2003 |
गायक / गायिका | सोनू निगम |
संगीतकार | अनु मलिक |
गीतकार | जावेद अख्तर |
अभिनेता / अभिनेत्री | अजय देवगन, संजय दत्त, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम एक साथी गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Ek Saathi Aur Bhi Tha रोमन में-
Ek Saathi Aur Bhi Tha Lyrics in Hindi
khāmośa hai jo
ye vo sadā hai
vo jo nahīṃ hai
vo kaha rahā hai
sāthiyoṃ tumako mile
jīta hī jīta sadā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
jāo jo lauṭa ke tuma
ghara ho ख़uśī se bharā
jāo jo lauṭa ke tuma
ghara ho ख़uśī se bharā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
kala parbatoṃ pe kahīṃ
barasī thī jaba goliyāṃ
hama loga the sātha meṃ
aura hausale the javāna
aba taka caṭṭānoṃ pe
haiṃ apane lahū ke niśā~
sāthī mubāraka tumheṃ
ye jaśna ho jita kā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
kala tumase bichaड़ī huī
mamatā jo phira se mile
kala phūla ceharā koī
jaba tumase milake khile
kala tumase bichaड़ī huī
mamatā jo phira se mile
kala phūla ceharā koī
jaba tumase milake khile
pāo tuma itanī ख़uśī
miṭa jāe~ sāre gile
hai pyāra jinase tumheṃ
sātha rahe vo sadā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
jaba amana kī bāṃsurī
gū~je gagana ke tale
jaba dostī kā diyā
ina sarahadoṃ pe jale
jaba bhūla ke duśmanī
laga jāe koī gale
jaba sāre iṃsānoṃ
kā ho eka hī kāphilā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
jāo jo lauṭa ke tuma
ghara ho ख़uśī se bharā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
basa itanā yāda rahe
eka sāthī aura bhī thā
Facts about the Song
Film | L. O. C. Kargil |
Year | 2003 |
Singer | Sonu Nigam |
Music | Anu Malik |
Lyrics | Javed Akhtar |
Actors | Ajay Devgan, Sanjay Dutt, Abhishek Bachchan, Suniel Shetty |
यह भी पढ़ें
● ये देश है वीर जवानों का ● मेरा रंग दे बसंती ● हर करम अपना करेंगे ● मेरा मुल्क मेरा देश ● माँ तुझे सलाम ● भारत माता की आरती ● कल हो न हो ● हम है इस पल यहाँ ● मेरा दिल ये पुकारे आजा ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मां शेरावालिये तेरा शेर आ गया ● शिव भोला भंडारी ● अथ श्री महाभारत कथा गीत ● साईनाथ तेरे हज़ारों हाथ ● साईं बाबा बोलो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● पल पल दिल के पास ● तू ही तू ● गो गो गोविंदा ● मेरे निशान ● ओ पालनहारे ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● आ जा जाने-जां ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को