हर हर महादेव शिवाय – Har Har Mahadev Shivay Lyrics
“हर हर महादेव शिवाय” गीत के बोल पढ़ें जो हंसराज रघुवंशी का गाया हुआ है। इसके बोल (Har Har Mahadev Shivay Lyrics) बहुत ही मनभावन हैं और हृदय में भगवान शंकर की भक्ति का संचार करते हैं। पढ़ें “हर हर महादेव शिवाय” लिरिक्स हिंदी में–
“हर हर महादेव शिवाय” लिरिक्स
हर हर महादेव शिवा
चंदा झांके तेरे ही सीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
गंगा बहती तेरी जटाओं से
सारे जग को नहलाए
ॐ नमः शिवाय
हो विश का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नीलकंठ है
जग को संभाला तूने हर युग में
कब से तू आदि अंत है
धरती अम्बर क्या है तुझी में ही
तीनों लोक समाए
ॐ नमः शिवाय
हर हर महादेव शिवा
हर हर महादेव शिवा
जन्म जनम के पाप धुल जाएं
ऐसी शक्ति है तेरी
किस्मत के ताले खुल जाएं
करता भक्ति जो तेरी
नंदी पे होके सवार तू
आ कर दे सबका उद्धार तू
हर ले सारी बलाएं
यह भी पढें – हरितालिका तीज व्रत कथा
काल आ के फिर लौट जाए रे
मृत्युंजय जो भी गाए
ॐ नमः शिवाय
देवो के देव हो तुम त्रिदेव में
जो महादेव कहलाये
ॐ नमः शिवाय
हो विश का प्याला जो पिया तूने
तब से तू नीलकंठ है
जग को संभाला तूने हर युग में
कब से तू आदि अंत है
चंदा झांके तेरे ही सीश से
सारा जग जगमगाए
ॐ नमः शिवाय
ॐ शंकराय नमः
ॐ महेश्वराय नमः
ॐ सदा शिवाय नमः
शिवा, शिवा, शिवा, शिवा..
ॐ त्रिलोकषाय नमः
ॐ जटाधराय नमः
ॐ त्रिगंबराय नमः
शिवा, शिवा, शिवा, शिवा.. ॐ
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–
Read Har Har Mahadev Shivay Lyrics
hara hara mahādeva śivā
caṃdā jhāṃke tere hī sīśa se
sārā jaga jagamagāe
oṃ namaḥ śivāya
gaṃgā bahatī terī jaṭāoṃ se
sāre jaga ko nahalāe
oṃ namaḥ śivāya
ho viśa kā pyālā jo piyā tūne
taba se tū nīlakaṃṭha hai
jaga ko saṃbhālā tūne hara yuga meṃ
kaba se tū ādi aṃta hai
dharatī ambara kyā hai tujhī meṃ hī
tīnoṃ loka samāe
oṃ namaḥ śivāya
hara hara mahādeva śivā
hara hara mahādeva śivā
janma janama ke pāpa dhula jāeṃ
aisī śakti hai terī
kismata ke tāle khula jāeṃ
karatā bhakti jo terī
naṃdī pe hoke savāra tū
ā kara de sabakā uddhāra tū
hara le sārī balāeṃ
kāla ā ke phira lauṭa jāe re
mṛtyuṃjaya jo bhī gāe
oṃ namaḥ śivāya
devo ke deva ho tuma trideva meṃ
jo mahādeva kahalāye
oṃ namaḥ śivāya
ho viśa kā pyālā jo piyā tūne
taba se tū nīlakaṃṭha hai
jaga ko saṃbhālā tūne hara yuga meṃ
kaba se tū ādi aṃta hai
caṃdā jhāṃke tere hī sīśa se
sārā jaga jagamagāe
oṃ namaḥ śivāya
oṃ śaṃkarāya namaḥ
oṃ maheśvarāya namaḥ
oṃ sadā śivāya namaḥ
śivā, śivā, śivā, śivā..
oṃ trilokaṣāya namaḥ
oṃ jaṭādharāya namaḥ
oṃ trigaṃbarāya namaḥ
śivā, śivā, śivā, śivā.. oṃ
यह भी पढ़े
● केदारनाथ की आरती ● शिव चालीसा ● सोमवार व्रत कथा ● सोलह सोमवार व्रत कथा ● शिव रुद्राष्टक स्तोत्र ● शिव आवाहन मंत्र ● शिव स्वर्णमाला स्तुति ● द्वादश ज्योतिर्लिंग स्तोत्र ● सोम प्रदोष व्रत कथा ● मेरा भोला है भंडारी ● आज सोमवार है ● लागी लगन शंकरा ● शिव से मिलना है ● हर हर शंभू शिव महादेवा ● शिव समा रहे मुझमें ● नमो नमो जी शंकरा ● गंगा किनारे चले जाना ● पार्वती बोली शंकर से ● जय हो भोले ● सब कुछ मिला रे भोले ● महाकाल की महाकाली ● शिव शंकर को जिसने पूजा ● सुबह सुबह ले शिव का नाम ● शंकर मेरा प्यारा ● जय जय बाबा अमरनाथ बर्फानी ● सज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे में ● भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी ● शिवजी बिहाने चले ● धुडु नचेया ● सब देव चले महादेव चले ● सब कुछ मिला रे भोला ● शंकर मेरा प्यारा ● हर हर महादेव शिवाय ● आग लगे चाहे बस्ती में ● बोलो हर हर महादेव ● मेरा शिव सन्यासी हो गया ● एक दिन मैया पार्वती ● मैं शिव का हूं शिव मेरे हैं ● जाना पड़ेगा श्मशान ● शिव अमृतवाणी ● अमरनाथ मंदिर ● मेरे शंभू मेरे संग रहना ● नमो नमो ● बम लहरी ● ओम शिवोहम ● केदारनाथ मंदिर