धर्म

मेरे बाबा – Mere Baba Lyrics

पढ़ें “मेरे बाबा”

कोई कहे तू काशी में है
कोई कहे कैलाश
जब जब तुझे पुकारा बाबा
तू था मेरे पास

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरें बाबा, भोले बाबा-२

मेरी चिंता में यूं जागे
फिर ना सोये तेरे नैना
मुझसे पहले मेरे दुःख में
बाबा रोये तेरे नैना

गाऊँ क्या तेरा गुणगान
बाबा तू मेरी मुस्कान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा-२

जब तक सर पे तेरा हाथ
दिन से उजली मेरी रात
मेरा क्या बिगड़ेगा बाबा
मुझपे तेरा आशीर्वाद

तू धन है मैं धनवान
बाबा तू मेरा अभिमान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, भोले बाबा-२

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरें बाबा, भोले बाबा-२

तेरे बल से मैं बलवान
बाबा तू मेरा भगवान
तेरे चरणों में ही रहना
जब तक मेरे तन में प्राण

मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरें बाबा, भोले बाबा

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Mere Baba Lyrics

koī kahe tū kāśī meṃ hai
koī kahe kailāśa
jaba jaba tujhe pukārā bābā
tū thā mere pāsa

tere bala se maiṃ balavāna
bābā tū merā bhagavāna
tere caraṇoṃ meṃ hī rahanā
jaba taka mere tana meṃ prāṇa

mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā
mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā

merī ciṃtā meṃ yūṃ jāge
phira nā soye tere nainā
mujhase pahale mere duḥkha meṃ
bābā roye tere nainā

gāū~ kyā terā guṇagāna
bābā tū merī muskāna
tere caraṇoṃ meṃ hī rahanā
jaba taka mere tana meṃ prāṇa

mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā
mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā

jaba taka sara pe terā hātha
dina se ujalī merī rāta
merā kyā bigaड़egā bābā
mujhape terā āśīrvāda

tū dhana hai maiṃ dhanavāna
bābā tū merā abhimāna
tere caraṇoṃ meṃ hī rahanā
jaba taka mere tana meṃ prāṇa

mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā
mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā

mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā
mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā

tere bala se maiṃ balavāna
bābā tū merā bhagavāna
tere caraṇoṃ meṃ hī rahanā
jaba taka mere tana meṃ prāṇa

mere bābā, mere bābā
mere bābā, bhole bābā

यह भी पढ़े

केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथासोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीजाना पड़ेगा श्मशानमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाहोली खेले मसानेभोलेनाथ की शादीतू महलों में रहने वालीबोलो हर हर हरशिव में मिलना हैऐसा डमरू बजाया भोलेनाथ नेएक दिन वह भोले भंडारीअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहनानमो नमोबम लहरीओम शिवोहम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!