धर्म

होली खेले मसाने में – Holi Khele Masane Me Lyrics

“होली खेले मसाने में” शिव को समर्पित अद्भुत गीत है। पढ़ें यह गीत जिसमें वर्णन है शिव के श्मशान में होली खेलने का।

होली खेले मसाने में – 2
काशी में खेले
घाट में खेले
होली खेले मसाने मे

काशी में खेले
घाट में खेले
होली खेले मसाने में
तन में भस्म लगाए शंकर
वेश बड़ा अभंग है – 2
तन में भस्म लगाए शंकर
वेश बड़ा अभंग है – 2
माथे पर चंद्रमा विराजे
जाता में सोहे गंगा है
खोल दिया है नयन तीसरा
खान देव को जलवे …
होली खेले मसाने मे – 2

अरे नाथ से खेले
अरे राख से खेले
अरे भस्म से खेले
कोई भभूत से खेले
अरे रेत से खेले
अरे प्रेत से खेले
अरे हम से खेले
अरे रंग से खेले
जय हो जय हो जय हो जय हो

भंगिया पीबे भोला शंकर
धतूरा तो ये खावे
भंगिया पीबे धतूरा
तो ये खावे
चौसठ योगिनी नाचे गावे
डमडम डम डमरू बजावे
मसान से राख से खेले होली
धूम माचवे मशान में
होली खेले मसाने में – 2

भूत प्रेत परिवार नाचे
गोजर बिछु कीर रे
जब हलचल पीये बाबा
मन में रखे पीरा रे
गालव में मुंड माल लपेटे
भोटवान संगे मशान में
होली खेले मसाने में – 2

होली खेले मसाने में – 2

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Holi Khele Masane Me Lyrics

holī khele masāne meṃ – 2
kāśī meṃ khele
ghāṭa meṃ khele
holī khele masāne meṃ

kāśī meṃ khele
ghāṭa meṃ khele
holī khele masāne meṃ
tana meṃ bhasma lagāe śaṃkara
veśa baड़ā abhaṃga hai – 2
tana meṃ bhasma lagāe śaṃkara
veśa baड़ā abhaṃga hai – 2
māthe para caṃdramā virāje
jātā meṃ sohe gaṃgā hai
khola diyā hai nayana tīsarā
khāna deva ko jalave …
holī khele masāne meṃ – 2

are nātha se khele
are rākha se khele
are bhasma se khele
koī bhabhūta se khele
are reta se khele
are preta se khele
are hama se khele
are raṃga se khele
jaya ho jaya ho jaya ho jaya ho
bhaṃgiyā pībe bholā śaṃkara
dhatūrā to ye khāve
bhaṃgiyā pībe dhatūrā
to ye khāve
causaṭha yoginī nāce gāve
ḍamaḍama ḍama ḍamarū bajāve
masāna se rākha se khele holī
dhūma mācave maśāna meṃ
holī khele masāne meṃ – 2

bhūta preta parivāra nāce
gojara bichu kīra re
jaba halacala pīye bābā
mana meṃ rakhe pīrā re
gālava meṃ muṃḍa māla lapeṭe
bhoṭavāna saṃge maśāna meṃ
holī khele masāne meṃ – 2

holī khele masāne meṃ – 2

यह भी पढ़े

केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथासोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथाशिवरात्रि की आरतीमेरा भोला है भंडारी12 ज्योतिर्लिंगआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेसब कुछ मिला रे भोलाशंकर मेरा प्याराएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंशंभू तेरी मायाजाना पड़ेगा श्मशानबोलो हर हर हरअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहनानमो नमोबम लहरीओम शिवोहम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!