धर्म

सब कुछ मिला रे भोले – Sab Kuch Mila Re Bhole Lyrics

“सब कुछ मिला रे भोले” गीत के बोल पढ़ें जो समर्पित हैं भोलेबाबा को। जो शिव जी को सच्चे दिल से ढूंढता है उसे भगवान के दर्शन ज़रूर होते हैं। लेकिन इस खोज के लिए ज़रूरत है तो भगवान की अनन्त भक्ति व चरणानुराग की। गाएँ इस गीत को और भगवान शंकर की भक्ति में मग्न हो जाएँ।

सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी…
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी।
बन के फकीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।
ओ सबकुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी॥

तन एक मंदिर है ,रूह एक जरिया,
तू ना मिलेगा चाहे खोज लो दरिया,
रहता है कहाँ पे तू किस देश भेष में
मिल जा मुझे बस सुन ले
इतनी सी फरियाद,
ना कोई अपना है, सब है पराया
तुझ से ही है मोहब्बत बेइंतिहा मेरी।
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी।

बन के फकीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।

कठिन सफर में, बन के,
फिरा बंजारा, राह में काँटे हैं,
फिर भी क्या खूब है नजारा,
जानता है तू भोले हर चित्त की चोरी
तूने है थामी मेरे जीवन की ये डोरी
मेरी ये साँस तू है मेरा विश्वास तू है
किस्मत की है ना जरूरत,

लकीरों को मेरी,
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी।
बन के फकीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी।
सब कुछ मिला रे भोले रहमत से तेरी
तूने ही है सुनी इल्तिजा मेरी।
बन के फकीर मैं चला राह में तेरी
तू न मिलया मुझको आस है तेरी

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

Read Sab Kuch Mila Re Bhole Lyrics

saba kucha milā re bhole rahamata se terī…
tūne hī hai sunī iltijā merī।
bana ke phakīra maiṃ calā rāha meṃ terī
tū na milayā mujhako āsa hai terī।
o sabakucha milā re bhole rahamata se terī
tūne hī hai sunī iltijā merī॥

tana eka maṃdira hai ,rūha eka jariyā,
tū nā milegā cāhe khoja lo dariyā,
rahatā hai kahā~ pe tū kisa deśa bheṣa meṃ
mila jā mujhe basa suna le
itanī sī phariyāda,
nā koī apanā hai, saba hai parāyā
tujha se hī hai mohabbata beiṃtihā merī।
saba kucha milā re bhole rahamata se terī
tūne hī hai sunī iltijā merī।

bana ke phakīra maiṃ calā rāha meṃ terī
tū na milayā mujhako āsa hai terī।

kaṭhina saphara meṃ, bana ke,
phirā baṃjārā, rāha meṃ kā~ṭe haiṃ,
phira bhī kyā khūba hai najārā,
jānatā hai tū bhole hara citta kī corī
tūne hai thāmī mere jīvana kī ye ḍorī
merī ye sā~sa tū hai merā viśvāsa tū hai
kismata kī hai nā jarūrata,

lakīroṃ ko merī,
saba kucha milā re bhole rahamata se terī
tūne hī hai sunī iltijā merī।
bana ke phakīra maiṃ calā rāha meṃ terī
tū na milayā mujhako āsa hai terī।
saba kucha milā re bhole rahamata se terī
tūne hī hai sunī iltijā merī।
bana ke phakīra maiṃ calā rāha meṃ terī
tū na milayā mujhako āsa hai terī

यह भी पढ़े

केदारनाथ की आरतीसोमवार व्रत कथासोलह सोमवार व्रत कथासोम प्रदोष व्रत कथामेरा भोला है भंडारीआज सोमवार हैलागी लगन शंकराशिव से मिलना हैहर हर शंभू शिव महादेवाशिव समा रहे मुझमेंनमो नमो जी शंकरागंगा किनारे चले जानापार्वती बोली शंकर सेजय हो भोलेसब कुछ मिला रे भोलेमहाकाल की महाकालीशिव शंकर को जिसने पूजासुबह सुबह ले शिव का नामशंकर मेरा प्याराजय जय बाबा अमरनाथ बर्फानीसज रहे भोले बाबा निराले दूल्हे मेंभोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारीशिवजी बिहाने चलेधुडु नचेयासब देव चले महादेव चलेशंकर मेरा प्याराएक दिन वह भोले भंडारीहर हर महादेव शिवायआग लगे चाहे बस्ती मेंबोलो हर हर महादेवमेरा शिव सन्यासी हो गयाएक दिन मैया पार्वतीमैं शिव का हूं शिव मेरे हैंजाना पड़ेगा श्मशानबोलो हर हर हरअमरनाथ मंदिरमेरे शंभू मेरे संग रहनानमो नमोबम लहरीओम शिवोहम

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!