तुम ढूंढो मुझे गोपाल – Tum Dhundho Mujhe Gopal Lyrics
पढ़ें “तुम ढूंढो मुझे गोपाल” लिरिक्स
तुम ढूँढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढों मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
पाँच विकार से हाँकी जाए, पाँच तत्व की ये देही,
परबत भटकी दूर कहीं मैं, चैन ना पाऊँ, अब केरी,
ये कैसा मायाज़ाल, मैं उलझी गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं उलझी गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
जमुना तट ना, नन्दन वन ना, गोपी ग्वाल कोई दिखे,
कुसुम लता ना, तेरी छँटा ना, पाँख पखेरु कोई दिखे,
अब साँझ भई घनश्याम, मैं व्याकुल गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं व्याकुल गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
कित पाऊँ तरुवर की छाँव, जित साजै कृष्ण कन्हैया,
मन का ताप श्राप भटकन का, तुम्हीं हरो हर रास रचैयाँ,
अब मुख निहारुँ बाट प्रभु जी, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
बंशी के स्वर नाद से तेरो, मधुर तान से मुझे पुकारों,
मुझे उबारो हे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मेरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
सुध लो मोरी गोपाल, मैं खोई गैया तेरी,
तुम ढूंढो मुझे गोपाळ, मैं खोई गैया तेरी,
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर तुम ढूंढो मुझे गोपाल भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह कृष्ण भजन रोमन में–
Read Tum Dhundho Mujhe Gopal Lyrics
tuma ḍhū~ḍho mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
sudha lo morī,
sudha lo morī gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍhoṃ mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
sudha lo morī gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
pā~ca vikāra se hā~kī jāe, pā~ca tatva kī ye dehī,
parabata bhaṭakī dūra kahīṃ maiṃ, caina nā pāū~, aba kerī,
ye kaisā māyāज़āla, maiṃ ulajhī gaiyā terī,
sudha lo morī gopāla, maiṃ ulajhī gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍho mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
jamunā taṭa nā, nandana vana nā, gopī gvāla koī dikhe,
kusuma latā nā, terī cha~ṭā nā, pā~kha pakheru koī dikhe,
aba sā~jha bhaī ghanaśyāma, maiṃ vyākula gaiyā terī,
sudha lo morī gopāla, maiṃ vyākula gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍho mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
kita pāū~ taruvara kī chā~va, jita sājai kṛṣṇa kanhaiyā,
mana kā tāpa śrāpa bhaṭakana kā, tumhīṃ haro hara rāsa racaiyā~,
aba mukha nihāru~ bāṭa prabhu jī, maiṃ khoī gaiyā terī,
sudha lo morī gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍho mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
baṃśī ke svara nāda se tero, madhura tāna se mujhe pukāroṃ,
mujhe ubāro he gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍho mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
sudha lo merī gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍho mujhe gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
sudha lo morī gopāla, maiṃ khoī gaiyā terī,
tuma ḍhūṃḍho mujhe gopāḻa, maiṃ khoī gaiyā terī,
यह भी पढ़ें
● कृष्ण अमृतवाणी ● प्रेम मंदिर, वृंदावन ● दामोदर स्तोत्र ● दामोदर अष्टकम ● बालकृष्ण की आरती ● संतान गोपाल स्तोत्र ● संतान गोपाल मंत्र ● जन्माष्टमी पूजा और विधि ● लड्डू गोपाल की आरती ● गिरिराज की आरती ● गोपाल चालीसा ● कृष्ण चालीसा ● राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्याम ● बजाओ राधा नाम की ताली ● अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ● किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ● छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल ● गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ● मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ● मेरे बांके बिहारी लाल ● ओ कान्हा अब तो मुरली की ● भर दे रे श्याम झोली भरदे ● मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया ● कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे ● श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं ● लल्ला की सुन के मैं आई ● नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ● मेरे कान्हा ● राधे किशोरी दया करो ● कृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा ● मधुराष्टकम् ● जय जनार्दना कृष्णा राधिकापते ● भज मन राधे