गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो – Govind Bolo Hari Gopal Bolo
“गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो” बहुत ही मधुर भजन है। जिसका हृदय गोविन्द के चरणों का अनुरागी हो संसार उसके लिए तप्त मरुभूमि से सुन्दर उपवन में स्वतः परिवर्तित हो जाता है। भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में शक्ति है जो आत्मिक रूपान्तरण घटित करने में सक्षम है। जो भगन्नाम-संकीर्तन करने का अभिलाषी हो, ऐसे भक्त के लिए यह भजन उपयुक्त है। इसके मधुर बोलों (Govind Bolo Hari Gopal Bolo lyrics) का गायन दैवीय कृपा का वर्षण करता है और अन्तःकरण को तृप्त कर देता है। इस रस से रसासिक्त चित्त वर्षाकाल के मेघों की तरह श्याम-स्मरण से श्यामल हो जाता है। पढ़ें यह मधुर भजन–
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
राधा – रमण हरि गोपाल बोलो,
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो,
जै – जै श्याम
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…
यह भी पढ़ें – गिरिराज चालीसा
ओ री ओ मोसे मोरा श्याम रूठा
कहे मोरा भाग फूटा,
कहे मैने पाप धोए,
आँसुवान बीज बोए
च्छूप-च्छूप मीयर्रा रोए,
दर्द ना जाने कोई
जै – जै श्याम
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…
विष का प्याला पीना पड़ा है,
मारकर भी मोहे जीना पड़ा है,
नैन मिलाए गिरधर से
गिर गई जो अपनी ही नज़र से,
रो-रो नैना खोए।
यह भी पढ़ें – कृष्ण आरती
च्छूप-च्छूप मीयर्रा रोए
दर्द ना जाने कोई,
जै – जै श्याम
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…
गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो – 2
राधा-रमण हरि गोपाल बोलो,
जै – जै श्याम
राधेश्याम, राधेश्याम, राधेश्याम…
यह भी पढ़ें – कृष्ण चालीसा
विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह मधुर भजन को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह भजन रोमन में–
Read Govind Bolo Hari Gopal Bolo Lyrics
goviṃda bolo hari gopāla bolo,
rādhā – ramaṇa harī gopāla bolo,
goviṃda bolo hari gopāla bolo
goviṃda bolo hari gopāla bolo,
jai – jai śyāma
rādheśyāma, rādheśyāma, rādheśyāma…
o rī o mose morā śyāma rūṭhā
kahe morā bhāga phūṭā,
kahe maine pāpa dhoe,
ā~suvāna bīja boe
cchūpa-cchūpa mīyarrā roe,
darda nā jāne koī
jai – jai śyāma
rādheśyāma, rādheśyāma, rādheśyāma…
viṣa kā pyālā pīnā paḍa़ā hai,
mārakara bhī mohe jīnā paḍa़ā hai,
naina milāe giradhara se
gira gaī jo apanī hī naja़ra se,
ro-ro nainā khoe।
cchūpa-cchūpa mīyarrā roe
darda nā jāne koī,
jai – jai śyāma
rādheśyāma, rādheśyāma, rādheśyāma…
goviṃda bolo hari gopāla bolo,
rādhā-ramaṇa harī gopāla bolo,
goviṃda bolo hari gopāla bolo
goviṃda bolo hari gopāla bolo,
jai – jai śyāma
rādheśyāma, rādheśyāma, rādheśyāma…
यह भी पढ़ें
● प्रेम मंदिर, वृंदावन ● लड्डू गोपाल ● दामोदर स्तोत्र ● दामोदर अष्टकम ● राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्याम ● बजाओ राधा नाम की ताली ● अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ● किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ● छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल ● मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ● मेरे बांके बिहारी लाल ● ओ कान्हा अब तो मुरली की ● भर दे रे श्याम झोली भरदे ● मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया ● कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे ● श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ● कृष्ण है विस्तार यदि तो ● मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा ● सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैं ● लल्ला की सुन के मैं आई ● नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की ● मेरे कान्हा ● राधे किशोरी दया करो ● कृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा