मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा – Mukunda Mukunda Song
“मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा” 2008 की प्रसिद्ध फ़िल्म दशावतार का गाना है। इसे सुरों से सजाया है साधना सरगम और कमल हासन ने व संगीतबद्ध किया है हिमेश रेशमिया ने। वाली की क़लम ने जन्म दिया है इन ख़ूबसूरत शब्दों को। फ़िल्म में कमल हासन, असिन, मल्लिका शेरावत और जयाप्रदा ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ अदा की हैं। पढ़ें मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा के बोल हिंदी में (Mukunda Mukunda Krishna Song Lyrics In Hindi)–
“मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदा” लिरिक्स
मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा, मुकुंदा मुकुंदा,
मुझे दान में दे वृंदा विरिन्दा विरिन्दा।
मटकी से माखन फिर से चुरा,
गोपियों का विरह तू आके मिटा॥
जय जय राम, जय जय राम,
जय जय राम, जय जय राम।
सीता राम, जय जय राम,
जय जय राम, जय जय राम॥
हे नंदलाला हे कृष्णा स्वामी,
तुम तो हो ज्ञानी ध्यानी अंतर्यामी।
महिमा तुम्हारी जो भी समझ ना पाए,
ख़ाक में मिल जाए वो खल्कामी।
ऐसा विज्ञान जो भी तुझ को ना माने,
तेरी श्रद्धालुओं की शक्ति ना जाने।
जो पाठ पढाया था तुमने गीता का अर्जुन को,
वो आज भी सच्ची राह दिखाए मेरे जीवन को।
मेरी आत्मा को अब ना सता,
जल्दी से आके मोहे दरस दिखा॥
नैया मजधार में भी तुने बचाया,
गीता का ज्ञान दे के जग को जगाया।
छू लिया ज़मीन से ही, आसमान का तारा,
नरसिंघा का रूप धर के हिरन्य को मारा।
रावण के सर को काटा राम रूप ले के,
राधे का मन चुराया प्रेम रंग दे के।
मेरे नयनों में फूल खिले सब तेरी खुशबू के,
मैं जीवन साथी चुन लूं तेरे पैरों को छू के।
किसके माथे सजाऊं मोर पंख तेरा,
कई सदियों जन्मों से तू है मेरा॥
मोरा गोविंदा लाला मोरा तन का सांवर जी का गोरा।
उसकी कही ना कोई खबर आता कहीं ना वो तो नज़र।
आजा आजा झलक दिखाजा देर ना कर आ आजा।
गोविंदा गोपाला।
फिल्म से जुड़े तथ्य
फिल्म | दशावतार |
वर्ष | 2008 |
गायक / गायिका | साधना सरगम, कमल हासन |
संगीतकार | हिमेश रेशमिया |
गीतकार | वाली |
अभिनेता / अभिनेत्री | कमल हासन, असिन, मल्लिका शेरावत |
विदेशों में जा बसे बहुत से देशवासियों की मांग है कि हम मुकुंदा मुकुंदा कृष्णा गीत को देवनागरी हिंदी के अतिरिक्त अंग्रेजी / रोमन में भी प्रस्तुत करें ताकि वे भी इस गाने को पढ़ सकें व आनंद ले सकें। पढ़ें Mukunda Mukunda Song रोमन में-
Mukunda Mukunda Song Lyrics in Hindi
mukuṃdā mukuṃdā kṛṣṇā, mukuṃdā mukuṃdā,
mujhe dāna meṃ de vṛṃdā virindā virindā।
maṭakī se mākhana phira se curā,
gopiyoṃ kā viraha tū āke miṭā॥
jaya jaya rāma, jaya jaya rāma,
jaya jaya rāma, jaya jaya rāma।
sītā rāma, jaya jaya rāma,
jaya jaya rāma, jaya jaya rāma॥
he naṃdalālā he kṛṣṇā svāmī,
tuma to ho jñānī dhyānī aṃtaryāmī।
mahimā tumhārī jo bhī samajha nā pāe,
kha़āka meṃ mila jāe vo khalkāmī।
aisā vijñāna jo bhī tujha ko nā māne,
terī śraddhāluoṃ kī śakti nā jāne।
jo pāṭha paḍhāyā thā tumane gītā kā arjuna ko,
vo āja bhī saccī rāha dikhāe mere jīvana ko।
merī ātmā ko aba nā satā,
jaldī se āke mohe darasa dikhā॥
naiyā majadhāra meṃ bhī tune bacāyā,
gītā kā jñāna de ke jaga ko jagāyā।
chū liyā ja़mīna se hī, āsamāna kā tārā,
narasiṃghā kā rūpa dhara ke hiranya ko mārā।
rāvaṇa ke sara ko kāṭā rāma rūpa le ke,
rādhe kā mana curāyā prema raṃga de ke।
mere nayanoṃ meṃ phūla khile saba terī khuśabū ke,
maiṃ jīvana sāthī cuna lūṃ tere pairoṃ ko chū ke।
kisake māthe sajāūṃ mora paṃkha terā,
kaī sadiyoṃ janmoṃ se tū hai merā॥
morā goviṃdā lālā morā tana kā sāṃvara jī kā gorā।
usakī kahī nā koī khabara ātā kahīṃ nā vo to naja़ra।
ājā ājā jhalaka dikhājā dera nā kara ā ājā।
goviṃdā gopālā।
Facts about the Film
Film | Dhasaavathaaram |
Year | 2008 |
Singer | Sadhana Sargam, Kamal Haasan |
Music | Himesh Reshammiya |
Lyricist | Vaali |
Actors | Kamal Haasan, Asin, Mallika Sherawat |
यह भी पढ़ें
● कृष्ण अमृतवाणी ● प्रेम मंदिर, वृंदावन ● बालकृष्ण की आरती ● संतान गोपाल स्तोत्र ● दामोदर स्तोत्र ● दामोदर अष्टकम ● संतान गोपाल मंत्र ● जन्माष्टमी पूजा और विधि ● लड्डू गोपाल की आरती ● आरती कुंज बिहारी की ● कृष्ण भगवान की आरती ● गिरिराज की आरती ● गोपाल चालीसा ● कृष्ण चालीसा ● राधे राधे जपो चले आएंगे बिहारी ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्याम ● बजाओ राधा नाम की ताली ● अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो ● श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम ● किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए ● छोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वाल ● गोविंद बोलो हरि गोपाल बोलो ● मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है ● मेरे बांके बिहारी लाल ● ओ कान्हा अब तो मुरली की ● भर दे रे श्याम झोली भरदे ● मैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैया ● कृष्ण है विस्तार यदि तो ● श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी ● वो किसना है ● चाहूंगा मैं तुझे सांझ सवेरे लिरिक्स ● जाने वालो जरा ● राही मनवा दुख की चिंता ● कोई जब राह न पाए ● मेरा तो जो भी कदम है ● गजानना ● शेंदुर लाल चढ़ायो ● हर हर गंगे ● विघ्नहर्ता ● देवा श्री गणेशा ● बड़ा नटखट है रे कृष्ण कन्हैया ● गोविंदा आला रे आला ● यशोदा का नंदलाला ● यशोमती मैया से बोले नंदलाला ● साथी हाथ बढ़ाना ● नन्हे मुन्ने बच्चे तेरी मुट्ठी में क्या है ● ऐसा देस है मेरा ● गुड़िया हमसे रूठी रहोगी ● मेरे निशान ● हरि बोल ● रांझा शेरशाह ● कभी तुम्हें ● कुछ तो हुआ है ● कल हो न हो ● केसरिया तेरा ● आजा रे प्यार पुकारे ● आजा आई बहार ● आ गुपचुप गुपचुप प्यार करें ● आ गले लग जा मेरे सपने मेरे अपने ● आ चल के तुझे मैं लेके चलूं ● आ भी जा ● आ अब लौट चलें ● आ आ भी जा ● आ जा जाने-जां ● आदमी जो कहता है ● आधी रात को खनक गया मेरा कंगना ● आधा है चंद्रमा रात आधी ● आ री आजा निंदिया ● आ मेरी जान