धर्म

तुम प्रेम हो – राधा कृष्ण सीरियल

“तुम प्रेम हो” राधा कृष्ण सीरियल के गीत के बोल (Tum Prem Ho Lyrics) हैं।  बहुत-से लोग इस गीत के बोल जानना चाहते थे। पढ़ें इस गीत के लिरिक्स हिंदी में–

तुम प्रेम हो..तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो..

तुम प्रेम हो..तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो..
तुम प्रेम हो..तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो

तुम प्रेम हो..तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो

तुम ह्रदय में, प्राण में..कान्हा
तुम ह्रदय में, प्राण में
निसदिन तुम्हीं हो ध्यान में..
तुम ह्रदय में, प्राण में
निसदिन तुम्हीं हो ध्यान में..

हर रोम में तुम हो बसे
हर रोम में तुम हो बसे..
तुम विश्वास के आह्वान में
तुम विश्वास के आह्वान में..

तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो..तुम गीत हो..काहना
मेरे मनमीत हो
तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हों.. तुम प्रीत हो
मेरी बांसुरी का गीत हो..

हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ..राधा
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ..
हूँ मैं जहाँ तुम हो वहाँ
तुम बिन नहीं है कुछ यहाँ..

मुझमें धड़कती हो तुम्ही
मुझमें धड़कती हो तुम्ही
तुम दूर मुझसे हो कहाँ

तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हों.. तुम प्रीत हों
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो

परमात्मा का स्पर्श हो..राधे
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित ह्रदय का हर्ष हो..
परमात्मा का स्पर्श हो
पुलकित ह्रदय का हर्ष हो..

तुम हो समर्पण का शिखर
तुम हो समर्पण का शिखर
तुम ही मेरा उत्कर्ष हो..

तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो
मेरी भावना की तुम, राधे जीत हो..

तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो
तुम प्रेम हो.. तुम प्रीत हो
मनमीत हो राधे..मेरी मनमीत हो

राधा कृष्णा..कृष्णा
कृष्णा राधा..कृष्णा

विदेशों में बसे कुछ हिंदू स्वजनों के आग्रह पर यह गीत को हम रोमन में भी प्रस्तुत कर रहे हैं। हमें आशा है कि वे इससे अवश्य लाभान्वित होंगे। पढ़ें यह गीत रोमन में–

tuma prema ho..tuma prīta ho
merī bāṃsurī kā gīta ho..

tuma prema ho..tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho..
tuma prema ho..tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho

tuma prema ho..tuma prīta ho
merī bāṃsurī kā gīta ho

tuma hradaya meṃ, prāṇa meṃ..kānhā
tuma hradaya meṃ, prāṇa meṃ
nisadina tumhīṃ ho dhyāna meṃ..
tuma hradaya meṃ, prāṇa meṃ
nisadina tumhīṃ ho dhyāna meṃ..

hara roma meṃ tuma ho base
hara roma meṃ tuma ho base..
tuma viśvāsa ke āhvāna meṃ
tuma viśvāsa ke āhvāna meṃ..

tuma prema ho.. tuma prīta ho..tuma gīta ho..kāhanā
mere manamīta ho
tuma prema ho.. tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho
tuma prema ho.. tuma prīta ho
merī bāṃsurī kā gīta ho..

hū~ maiṃ jahā~ tuma ho vahā~..rādhā
hū~ maiṃ jahā~ tuma ho vahā~
tuma bina nahīṃ hai kucha yahā~..
hū~ maiṃ jahā~ tuma ho vahā~
tuma bina nahīṃ hai kucha yahā~..

mujhameṃ dhaड़katī ho tumhī
mujhameṃ dhaड़katī ho tumhī
tuma dūra mujhase ho kahā~

tuma prema ho.. tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho
tuma prema ho.. tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho
tuma prema ho.. tuma prīta ho

paramātmā kā sparśa ho..rādhe
paramātmā kā sparśa ho
pulakita hradaya kā harṣa ho..
paramātmā kā sparśa ho
pulakita hradaya kā harṣa ho..

tuma ho samarpaṇa kā śikhara
tuma ho samarpaṇa kā śikhara
tuma hī merā utkarṣa ho..

tuma prema ho.. tuma prīta ho
merī bhāvanā kī tuma, rādhe jīta ho..

tuma prema ho.. tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho
tuma prema ho.. tuma prīta ho
manamīta ho rādhe..merī manamīta ho

rādhā kṛṣṇā..kṛṣṇā
kṛṣṇā rādhā..kṛṣṇā

यह भी पढ़ें

संतान गोपाल मंत्रकृष्ण अमृतवाणीप्रेम मंदिरबालकृष्ण की आरतीदामोदर स्तोत्रदामोदर अष्टकमराधा जी के 108 नामसंतान गोपाल मंत्रराधा कृपा कटाक्ष स्तोत्रराधा चालीसाराधा जी की आरतीसंतान गोपाल स्तोत्रजन्माष्टमी पूजा और विधिलड्डू गोपाल की आरतीगिरिराज की आरतीगोपाल चालीसाकृष्ण चालीसाराधे राधे जपो चले आएंगे बिहारीश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा श्यामबजाओ राधा नाम की तालीअरे द्वारपालों कन्हैया से कह दोश्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाएछोटी छोटी गईया छोटे छोटे ग्वालगोविंद बोलो हरि गोपाल बोलोमेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा हैमेरे बांके बिहारी लालओ कान्हा अब तो मुरली कीभर दे रे श्याम झोली भरदेमैं हूं शरण में तेरी संसार के रचैयाकन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगेश्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारीमुकुंदा मुकुंदा कृष्णा मुकुंदा मुकुंदासजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आए हैंलल्ला की सुन के मैं आईनंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल कीमेरे कान्हाराधे किशोरी दया करोकृष्णा मनमोहना मोरे कान्हा मोरे कृष्णा

सन्दीप शाह

सन्दीप शाह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक हैं। वे तकनीक के माध्यम से हिंदी के प्रचार-प्रसार को लेकर कार्यरत हैं। बचपन से ही जिज्ञासु प्रकृति के रहे सन्दीप तकनीक के नए आयामों को समझने और उनके व्यावहारिक उपयोग को लेकर सदैव उत्सुक रहते हैं। हिंदीपथ के साथ जुड़कर वे तकनीक के माध्यम से हिंदी की उत्तम सामग्री को लोगों तक पहुँचाने के काम में लगे हुए हैं। संदीप का मानना है कि नए माध्यम ही हमें अपनी विरासत के प्रसार में सहायता पहुँचा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिंदी पथ
error: यह सामग्री सुरक्षित है !!